देश

देश में अब वैक्सीन की किल्लत नहीं, अत्यधिक स्टॉक की चिंता:स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) की किल्लत (no shortage of vaccine) अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। नौ महीने के बाद टीके (Vaccine) की इतनी खुराकें (Dose) हैं कि यदि राज्य चाहें तो दो दिन में ही कुल टीकाकरण 100 करोड़ के पार पहुंच सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) का दावा है कि राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के पास आठ करोड़ से ज्यादा खुराक पहुंच चुकी हैं। इतनी खुराक होने के बाद भी पिछले 12 दिन से रोजाना टीकाकरण की संख्या एक करोड़ के पार नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अब वैक्सीन के ‘ओवर स्टॉक’ की चिंता (Concerns about ‘overstock’ of vaccine) होने लगी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि राज्यों के पास वैक्सीन का अभी 8.28 करोड़ से अधिक का भंडार है। 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहली बार इतना स्टॉक है। वैक्सीन आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार लगातार इस बात का दावा कर रही थी कि सितंबर-अक्तूबर तक वैक्सीन का पर्याप्त भंडार होगा। उन्होंने कहा कि देश में अब क्षमता से अधिक टीके हैं। अब तक एक दिन में अधिकतम 2.50 करोड़ वैक्सीन का रिकॉर्ड और इसकी तुलना में भंडारण चार गुना अधिक है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को ढाई करोड़ टीके लगे थे, जिसके बाद अब तक दैनिक टीकाकरण में 50 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट है। टीके के ओवर स्टॉक को लेकर सभी राज्यों को टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को कहा गया है। मंत्रालय ने अगले 15 दिन में वैक्सीन की और भी खेप भेजने की जानकारी दी है।



एक पखवाड़े में दोगुना हुआ भंडार
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यों के पास वैक्सीन का भंडार 15 दिन में बढ़कर दोगुना हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 सितंबर तक राज्यों के पास 4.24 करोड़ खुराक मौजूद थीं, लेकिन अब यह संख्या दोगुना से भी अधिक हो चुकी है। इसके पीछे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट का योगदान है। सीरम अब एक महीने में 20 करोड़ से भी अधिक कोविशील्ड की आपूर्ति कर रही है, जो दो महीने पहले तक आठ- नौ करोड़ थी। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने भी कोवाक्सिन की आपूर्ति बढ़ाई है।

सिरिंज की कमी से भी कम टीकाकरण
मंत्रालय से जानकारी मिली है कि कम टीकाकरण की एक वजह सिरिंज की कमी भी है। वैक्सीन तो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन सिरिंज का उत्पादन कम हुआ है। हिंदुस्तान सिरिंज के एमडी राजीव नाथ का कहना है कि समय रहते ऑर्डर न मिलने से इसकी कमी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की गोली तो है, लेकिन उसे फायर करने के लिए गन नहीं हैं।

40 लाख स्पूतनिक व 10 लाख कोवाक्सिन के निर्यात को मंजूरी
देश में वैक्सीन के ज्यादा स्टॉक के बाद सरकार ने अब इसके निर्यात की मंजूरी दे दी है। वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत रविवार को 10 लाख कोवाक्सिन की खुराक ईरान भेज दी गई है। वहीं 40 लाख स्पूतनिक लाइट (एकल खुराक वाली वैक्सीन) को रूस भेजने की मंजूरी दे दी है। दूसरी लहर के दौरान सरकार ने वैक्सीन की कमी और देश की जरूरतों को प्राथमिकता देने के लिए मैत्री कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को अब तक आपात इस्तेमाल की अनुमति नहीं मिली है। इस वैक्सीन को भारत में हेटेरो फॉर्मा कंपनी बना रही है।

214 दिन बाद मिले सबसे कम मरीज
कोरोना संक्रमण के नए मरीजों में हर दिन कमी आ रही है। अब 214 दिन में पहली बार सबसे कम मरीज सामने आए हैं। पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को एक दिन में 18,166 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा पिछले एक दिन में 214 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं 23,624 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,39,53,475 पहुंच गई है, जबकि 3,32,71,915 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 4,50,589 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,30,971 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। देश में पहली बार कोरोना की रिकवरी दर 98 फीसदी हो गई है।

Share:

Next Post

12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद 'शहंशाह' बने अमिताभ बच्‍चन! ये थी पहली फिल्म

Mon Oct 11 , 2021
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का आज जन्मदिन (Birthday Today) है। 79 साल के बिग बी ने अपनी इस लंबी जर्नी में कई पड़ाव देखे हैं। सुपरहिट फिल्में दी, तो लगातार फ्लॉप फिल्मों (flop movies) का दबाव भी झेला। फिल्म के सेट पर घायल हुए, राजनीति में गये और फिर वापस […]