img-fluid

जीत गई काव्या! Anupamaa और Vanraj का हुआ तलाक, लौटाई प्यार की बड़ी निशानी

May 11, 2021

नई दिल्ली। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हर दिन कुछ नया न हो क्या ऐसा हो सकता है? बिल्कुल भी नहीं. अनुपमा और वनराज (Vanraj) अब हमेशा के लिए दूर होने वाले हैं. इस बार ये फैसला किसी और का नहीं, बल्कि खुद अनुपमा का है. दोनों का जल्द ही तलाक हो जाएगा और वनराज हमेशा-हमेशा के लिए अनुपमा से अलग हो जाएगा. इसका प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से दूर जाते नजर आ रहे हैं.

दोनों ने किया तलाक के कागजों पर साइन
प्रोमो की शुरुआत में दोनों कोर्ट के बाहर खड़े नजर आते हैं. फिर दोनों अंदर जज के सामने बैठे दिखते हैं. तलाक के कागजों पर साइन करते वक्त वनराज (Vanraj) के हाथों से कलम गिर जाती है. अनुपमा (Anupamaa) झुककर पेन उठाती है और कागजों पर साइन कर देती है और हिम्मत के साथ वनराज को कलम देती है. कांपते हाथों से वनराज भी कागजों पर साइन कर देता है और नम आंखों से अनुपमा की ओर देखता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा लौटाती है मंगलसूत्र
अनुपमा (Anupamaa) और वनराज (Vanraj) तलाक के बाद कोर्ट से बाहर आते हैं. वनराज अनुपमा को जाने नहीं देना चाहता है, लेकिन अनुपमा हिम्मत के साथ वनराज का सामना करती है और उसे अपना मंगलसूत्र उतार के दे देती है. साथ ही कहती है कि जब तक रिश्ता था ये मंगलसूत्र था, अब नहीं है तो ये मामुली धागा है. अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली (Pupali Ganguly) ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर किया है.

रुपाली गांगुली ने दिया ऐसा कैप्शन
रूपाली गांगुली (Pupali Ganguly) ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं रास्ते के पीछे-पीछे नहीं चलूंगी. मैं वहां चलूंगी जहां रास्ता ही नहीं और पीछे अपने पैरों के निशान छोड़ती जाऊंगी. अनुपमा की नई यात्रा की शुरुआत. तलाक- एक चैप्टर का खत्म होना और शायद एक नए किस्से की शुरुआत… असल यात्रा तब शुरू होती है जब आप सोचते है कि जिंदगी खत्म हो गई.

Share:

  • समर सीजन में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के साथ चमकती त्‍वचा देगी मलाई, जानिए कैसे?

    Tue May 11 , 2021
    गर्मी में तेज़ धूप स्किन का सारा नूर छीन लेती है। धूप में निकलने से सनबर्न और स्किन टैन की समस्या रहती है। एक बार स्किन पर टैन आ जाए तो इसे दूर होने में महीनों लग जाते हैं। चेहरे पर टैनिंग चेहरे (Tanning face) की खूबसूरती पूरी तरह छीन लेती है। आप भी स्किन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved