जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

समर सीजन में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के साथ चमकती त्‍वचा देगी मलाई, जानिए कैसे?

गर्मी में तेज़ धूप स्किन का सारा नूर छीन लेती है। धूप में निकलने से सनबर्न और स्किन टैन की समस्या रहती है। एक बार स्किन पर टैन आ जाए तो इसे दूर होने में महीनों लग जाते हैं। चेहरे पर टैनिंग चेहरे (Tanning face) की खूबसूरती पूरी तरह छीन लेती है। आप भी स्किन टैन से बचना चाहते हैं या स्किन की ड्राईनेस दूर करके चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो दूध की मलाई का इस्तेमाल करें।

मलाई से स्किन की रंगत में निखार आता है। मलाई में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड (Lactic acid) स्किन पर होने वाली टेनिंग को दूर करता है। इससे स्किन नैचुरल तरीके से निखरती है। काले धब्बों से छुटकारा मिलता है, साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है। आइए जानते हैं कि मलाई का इस्तेमाल स्किन की किन-किन समस्याओं को दूर करने के लिए कैसे किया जा सकता है।

ड्राई स्किन के लिए मलाई का पैक:
मलाई से तैयार किया गया फेस पैक ड्राई स्किन (Dry skin) से निजात दिलाएगा। एक चम्मच मलाई (Cream) को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और उसके बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें।



स्किन पर चमक लाने के लिए मलाई का पैक:
सोफ्ट और स्मूद स्किन के लिए मलाई बेस्ट है। एक बड़ा चम्मच मलाई में उतना ही बेसन भी मिलाएं, इसे त्वचा पर लगाकर करीब 20 मिनट तक छोड़ दें। आप चाहें तो मलाई और हल्दी का पैक (Turmeric pack) भी बना सकते हैं। इसे त्वचा पर लगाने के 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

डेड स्किन निकालने के लिए मलाई:
मलाई नेचुरल एक्सुलाइटर है और यही वजह है कि यह आपकी डेड स्किन (Dead skin) की समस्या को दूर करती है। मलाई का इस्तेमाल आप ओटमिल (Oatmill) के साथ कर सकते हैं। इसे अपनी त्वचा पर स्क्रब की तरह ही इस्तेमाल करें। आप इसे कोहनी, गर्दन, घुटनों, पैरों और हाथों पर अच्छे से लगाएं आपको डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा।

चेहरे की क्लिंजिंग के लिए बेस्ट है:
मलाई नेचुलर क्लिंजर का काम भी करती है। यह बंद रोम छिद्रों को खोलने और त्वचा पर जमी धूल को हटाने में मदद करती है। इसके लिए आपको एक चम्मच मलाई और एक चम्मच नींबू रस (Lemon juice) के साथ मिलाकर स्किन की मसाज करें और थोड़ी देर में वॉश कर लें।

Share:

Next Post

Taarak Mehta...की 'Babita ji' ने सोशल मीडिया पर कही ऐसी बात, उठी गिरफ्तारी की मांग

Tue May 11 , 2021
नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता के रोल में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने लेटेस्ट वीडियो में […]