देश राजनीति

केजरीवाल कोरोना कॉल में भी दूसरे राज्यों के चुनाव पर दे रहे ध्यान : गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार पर कोरोना से निटपने में नाकाम साबित होने का आरोप मढ़ा है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक बार फिर से आंकड़ों की बाजीगरी करके यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति सुधर रही है और वह सही आंकड़ों को छिपाने में लगी है। केजरीवाल सरकार ने कभी भी दिल्ली वालों के बारे में सोचा ही नहीं, बल्कि उसे सिर्फ सत्ता से मोह है, इसलिए कोरोना काल में भी अन्य राज्यों के चुनावों पर ज्यादा ध्यान है और दिल्ली वालों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार यह दिखाने के लिए कि ज्यादातर लोग स्वस्थ हो रहे हैं, पहले तो सीरो सर्वे के 33 प्रतिशत नतीजे वाली झूठी रिपोर्ट मीडिया में लीक की। फिर पता चला कि सीरो सर्वे का नतीजा 25 प्रतिशत ही रहा तो इसके लिए हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा केजरीवाल बड़ी-बड़ी बातें करते हुए कहते हैं कि उनका फोकस डेथ रेट को कम करने पर है, लेकिन इसमें भी केजरीवाल सरकार पूरी तरह नाकाम रही।

उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्तों से कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 से 40 के बीच है। बुधवार को भी 41 मरीजों की मौत हुईं। सितम्बर में कोरोना से लगभग 869 मौतें हुईं जो कि अगस्त की तुलना में दोगुना है। इससे पता चलता है कि केजरीवाल को दिल्ली वालों की मौत का कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने आरोप लगया है कि दिल्ली सरकार आरटीपीसीआर टेस्ट क्षमता के अनुसार नहीं कर रही है। सरकार की आरटीपीसीआर से टेस्ट करने की क्षमता 15,000 सैंपल प्रतिदिन की है, लेकिन लगभग 11000 टेस्ट ही किए जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश में 1 लाख कोरोना संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में आए 81 हजार नए मामले, अमेरिका से सिर्फ इतना पीछे

Fri Oct 2 , 2020
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के करीब 64 लाख मामले हो चुके हैं. इनमें से करीब एक लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में 81,484 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. जबकि 78,877 मरीज कोरोना से […]