img-fluid

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद हुए कोरोना का शिकार

November 07, 2020


नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. हालांकि मैं उन लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने पिछले हफ्ते मुझसे दिल्ली में मुलाकात की थी या फिर वो खुद को निगरानी में रखें।

भारत में 50,356 और लोग संक्रमित

भारत में कोविड-19 के 50,356 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 84,62,080 हो गए हैं। इनमें से 78 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 577 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 78,19,886 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर कम होकर 1.48 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5,16,632 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।

Share:

  • SRH के गेंदबाज टी नटराजन के घर आया नन्हां मेहमान

    Sat Nov 7 , 2020
    नई दिल्‍ली। ऐसा लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सभी तरफ से खुशियों की बौछार हो रही है। सबसे पहले तो एसआरएच ने विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर अपनी यात्रा आगे बढ़ाई। दूसरी खुशखबरी यह है कि उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved