img-fluid

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा ने मामा गोविंदा के पैर छू कर कही ये बात, सालों पहले रिश्‍तों में था तनाव

April 26, 2024

नई दिल्‍ली । (New Delhi) कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek)और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah)लंबे समय से बहन आरती की शादी में मामा-मामी गोविंदा (Uncle and Aunt Govinda at the wedding)के शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म में इंडस्ट्री से कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन मामा नहीं आए। एक्टर की उम्मीदें खत्म ही हो रही थी कि गोविंदा ने भांजी के फेरों से पहले वेन्यू पर ग्रैंड एंट्री ली और सभी को हैरान कर दिया। गोविंदा के आने से कृष्णा और कश्मीरा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। पैपराजी से बातचीत करते हुए एक्टर्स ने मामा के शादी में शामिल होने वाले पलों को बेहद खास बताया।

कृष्णा-कश्मीरा ने मामा गोविंदा से की मुलाकात


पैपराजी से बातचीत में कृष्णा ने कहा कि मामा के आने से हम सब बहोत खुश हैं। उन्होंने मामा के पैर छुए और उनका शुक्रियादा किया। आगे कश्मीरा ने बताया कि गोविंदा मामा ने उनके दोनों बेटों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इससे वो बेहद खुश हैं। बता दें, कृष्णा के दोनों बेटों के जन्म के दौरान ही परिवार में विवाद हो गया था। लड़ाई के बाद कृष्णा ने कई मौकों पर मामा-मामी को अपने दोनों बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया था कि कोई किसी से मिल ही नहीं पाया। आरती की शादी परिवार के लिए शुभ साबित हुई और गोविंदा ने कृष्णा-कश्मीरा के दोनों बेटों से पहली बार मिल कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

गोविंदा का रिएक्शन

दूसरी तरह गोविंदा का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पैपराजी से बातचीत में सिर्फ आशीर्वाद देने की बात कही। एक्टर को देख कर लग नहीं रहा था कि वो इस मौके पर बातचीत करना चाहते हैं। पहले उन्होंने पैपराजी को इग्नोर किया और बाद में हाथजोड़ कर दो शब्द कह कर अपनी बात खत्म कर दी।

आरती की शादी को बनाया ग्रैंड

आरती की शादी परिवार के लिए कई मायनों में खास साबित हुई। कृष्णा ने बहन की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मुंबई के सबसे पोश जगहों पर शादी के सभी फंक्शन किये गये। हल्दी, मेहंदी संगीत के वीडियोज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। अब दुल्हन बनी आरती को दीपक चौहान के साथ देखा जा सकता है। इस ग्रैंड शादी में इंडस्ट्री से कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे।

Share:

  • नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग के बीच 40 डिग्री पहुंचेगा पारा, मेरठ-मथुरा में हीटवेव का अलर्ट

    Fri Apr 26 , 2024
    नई दिल्ली. देशभर के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रेदेशों में आज, 26 अप्रैल को मतदान (voting) हो रहा. आज लोगों को वोटिंग के बीच सख्त गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली (Dehli)  समेत एनसीआर (NCR) के कई इलाकों में आज तापमान (temperature) में बढ़त की उम्मीद है. बता दें कि UP की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved