• img-fluid

    LACः सेना के मूवमेंट के लिए 43 पुल बनकर तैयार, राजनाथसिंह करेंगे उद्घाटन

  • September 24, 2020

    6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतांग-टनल का उद्घाटन करेंगे

    नई दिल्ली:। देश की सरहदों को सुरक्षित करने की दिशा में आज एक बड़ा दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सरहदों से सटे सात अलग अलग राज्यों और केंद्र शाति प्रदेशों में कुल 43 पुलों का ई-उदघाटन करेंगे। ये सभी स्थायी ब्रिज बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानि बीआरओ ने बना कर तैयार किए हैं। इस बीच बड़ी खबर ये भी है कि 3 अक्टूबर को प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक महत्व की सुरंग, रोहतांग टनल का उदघाटन करने वाले हैं।

    इन जगहों पर बनाए गए हैं ब्रिज
    रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बीआरओ द्वारा निर्मित इन 43 ब्रिज में से 10 जम्मू-कश्मीर में हैं, 07 लद्दाख, 02 हिमाचल प्रदेश, 04 पंजाब, 08 उत्तराखंड, 08 अरूणाचल प्रदेश‌ और 04 सिक्किम में है। इन सभी पुलों का उदघाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के साथ साथ जम्मू कश्मीर और‌‌ लद्दाख के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे। बीआरओ के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह इस दौरान मौजूद रहेंगे।

    43 पुलों में से 22 अकेले चीन सीमा पर जाने के लिए तैयार किए गए हैं
    ये पहली बार है कि देश की अलग अलग सरहदों पर बने इतनी बड़ी तादाद में पुलों का एक साथ उदघाटन किया जा रहा है। पिछले चार महीने से चीन से चल रही तनातनी के चलते बीआरओ दिन-रात एक कर सीमाओं की नदी-नालों पर पुलों का निर्माण कर रही है। इन 43 पुलों में से 22 अकेले चीन सीमा पर जाने के लिए तैयार किए गए हैं। इनमें से एक हिमाचल प्रदेश के दारचा में तैयार किया गया है जो करीब 350 मीटर लंबा है।

    रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन ब्रिज के साथ साथ राजनाथ सिंह इस मौके पर अरूणाचल प्रदेश के तवांग के लिए निचिफू टनल की आधारशिला भी रखेंगे। इन टनल का निर्माण भी बीआरओ कर रहा है और इसके बनने से एलएसी के महत्वपूर्ण इलाके तवांग तक जाने का सफर‌ आसान हो जाएगा और समय भी बचेगा।

    इस बीच खबर है कि 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक महत्व की रोहतांग टनल (‘अटल-टनल’) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले दस‌ साल से बन रही रोहतांग टनल बनकर तैयार है। इस‌ टनल के बनने से कुल्लु मनाली से दारचा के रास्ते लद्दाख की सप्लाई लाइन बारह महीने खुली रहेगी, क्योंकि सर्दियों के मौसम में रोहतांग पास (दर्रा) भारी बर्फबारी के चलते बंद हो जाता था।

    साढ़े चार महीने से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर भारत का चीन से टकराव जारी
    आपको बता दें कि पिछले साढ़े चार महीने से पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर भारत का चीन से टकराव चल रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि रोहतांग टनल के जरिए सेना की सप्लाई लाइन पूर्वी लद्दाख के जरिए खुली रही। पूर्वी लद्दाख के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश से‌ सटी एलएसी पर भी चीनी सेना की गतिविधियां हाल के दिनों में काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में सेना की मूवमेंट के लिए इन पुलों की सख्त‌ जरूरत थी।

    Share:

    उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आईसीयू में, ऑक्सीजन लेवल है कम

    Thu Sep 24 , 2020
    नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बुधवार को सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के 48 वर्षीय नेता को शरीर में ऑक्सीजन का स्तर घटने और बुखार की शिकायत के बाद शाम तकरीबन चार बजे यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved