बड़ी खबर

लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन

लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Union Territory of Ladakh) में विश्व की सबसे उंची मोटरेबल सड़क (World’s highest motorable road) मंगलवार को लोगों को समर्पित कर दी गई। लेह को पूर्वी लद्दाख की पैंगांग झील से जोड़ने वाली 18,600 फीट ऊंची जिंगराल-केला त्सो-सरकुनचार-तांग्तसे सड़क मोटरेबल सड़क का उद्घाटन सांसद जामयांग सेरिंग नाम्गयाल ने किया।

मंगलवार को केला टाप में सड़क का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने कहा कि लेह में विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क बनने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यहां पर औषधीय पौधों, खानाबदोश जीवन के साथ पैंगांग झील की खूबसूरती देखने को मिलेगी। पर्यटक यहां विंटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों का आनंद उठाने के लिए भी आ सकते हैं।


सांसद जामयांग सेरिंग नाम्गयाल ने भारतीय सेना व इसकी 58 इंजीनियर रेजीमेंट की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने दुर्गम हालात में इस सड़क का निर्माण कर अपना बुलंद हौसला दिखाया है। सड़क का उद्घाटन करने के कार्यक्रम में सांसद के साथ सेना की 14 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन, सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल के काउंसिलर ताशी नामग्याल याकजी व अन्य कई काउंसिलर भी मौजूद थे।

अब तक लद्दाख में 18,380 फीट ऊंची खारदुंगला पास सड़क दुनिया की सबसे ऊंची सड़क थी। नई सड़क सड़क खारदुंगला पास सड़क से भी 220 फीट ऊंची है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत ने बांग्लादेश को नौसेना के जहाज से भेजी कोरोना सहायता सामग्री

Wed Sep 1 , 2021
– नौसेना का अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सावित्री विशाखापत्तनम से रवाना नई दिल्ली। भारत (India) ने कोरोना महामारी का मुकाबला (combats corona pandemic) करने के लिए बांग्लादेश की सेना और सरकारी एजेंसियों (Bangladesh army and government agencies) को सहायता सामग्री (Aid material) भेजी है। भारतीय नौसेना का अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सावित्री राहत सामग्री के […]