
नई दिल्ली ।कांग्रेस को एक और झटका लगा है। लखनऊ (Lucknow)में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने बीजेपी (Vibhakar Shastri BJP)का दामन थाम लिया है। विभाकर शास्त्री यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Path) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल (Join BJP)हुए। सदस्यता के बाद विभाकर ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। विभाकर शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर सकूंगा।
मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा
विभाकर शास्त्री ने कहा कि बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, अमित शाह जी, सीएम योगी आदित्यनाथ जी और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। इंडिया गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य मोदी जी को हटाना है। राहुल जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है।
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया
इससे पहले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री ने बुधवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित पोस्ट में अपने त्यागपत्र की घोषणा की। विभाकर शास्त्री ने कहा, ”सम्मानीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved