img-fluid

कांग्रेस से इस्‍तीफा देने के एक घंटे बाद लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर बीजेपी में शामिल

February 14, 2024

नई दिल्‍ली ।कांग्रेस को एक और झटका लगा है। लखनऊ (Lucknow)में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने बीजेपी (Vibhakar Shastri BJP)का दामन थाम लिया है। विभाकर शास्त्री यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Path) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल (Join BJP)हुए। सदस्यता के बाद विभाकर ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। विभाकर शास्त्री ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर सकूंगा।

मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा


विभाकर शास्त्री ने कहा कि बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, अमित शाह जी, सीएम योगी आदित्यनाथ जी और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। इंडिया गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य मोदी जी को हटाना है। राहुल जी को बताना चाहिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है।

कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

इससे पहले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री ने बुधवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित पोस्ट में अपने त्यागपत्र की घोषणा की। विभाकर शास्त्री ने कहा, ”सम्मानीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं।

Share:

  • कांग्रेस ने 2010 में ठुकराई थी स्वामीनाथन की सिफारिश, आज MSP की गारंटी का कर रही वादा

    Wed Feb 14 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब (Punjab) के हजारों किसानों (farmers) ने फसलों की MSP पर खरीद की कानूनी गारंटी मांगते हुए दिल्ली कूच कर दिया है। फिलहाल हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर हजारों किसान और पुलिस आमने-सामने हैं। इसके चलते हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सरकार MSP की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved