जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सावन का अंतिम शनिवार आज, करें ये उपाय, शनि दोषों से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली। इस समय सावन (savan) का पावन माह चल रहा है। कल सावन का अंतिम शनिवार है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव (Shani Dev) को समर्पित होता है। शनिदेव को ज्योतिष में पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों (ill effects) से हर कोई भयभीत रहता है। शनि के अशुभ होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भगवान शिव (Lord Shiva) की अराधना करने से शनि दोषों से मुक्ति मिल जाती है। शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा (special favor) प्राप्त होती है। आइए जानते हैं शिवलिंग (Shivling) पर किन चीजों को अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं…

जल
शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है शिवलिंग पर जल चढ़ाना।

दूध
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं।


चीनी
शिवलिंग पर चीनी चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं।

केसर
शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

इत्र
शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

दही
शिवलिंग पर दही भी अर्पित करना चाहिए।

देसी घी
शिवलिंग पर देसी घी अर्पित करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है।

चंदन
शिवलिंग पर चंदन अवश्य लगाएं। ऐसा करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

शहद
शिवलिंग पर शहद भी अर्पित करना चाहिए।

भांग
शिवलिंग पर भांग भी अर्पित की जाती है। ऐसा करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

सिंगर के साथ-साथ मशहूर होस्ट भी हैं Aditya Narayan

Sat Aug 6 , 2022
बॉलीवुड के मशहूर युवा सिंगर,एक्टर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम बन गए हैं। मशहूर सिंगर उदित नारायण और दीपा नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का जन्म 6 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था। आदित्य को बचपन से ही गायिकी का शौक (passion for singing) […]