मनोरंजन

‘पंचम दा’ की पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर किया यह खुलासा

राहुल देव बर्मन जिन्हें हिंदी सिनेमा में आर डी बर्मन और ‘पंचम दा’ के नाम से भी जाना जाता है। संगीत की दुनिया के जादूगर पंचम दा को विश्व के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में गिना गया। 70 के दशक में उनके गानें सफलता की गारंटी बन गए थे। कहा तो ये भी जाता है कि वे कंघी से भी धुन बना लिया करते थे। लता मंगेश्कर के साथ उनकी जोड़ी कमाल की थी। दोनों ने साथ मिलकर कई सुपरहिट गाने दिए। 4 जनवरी 1994 को पंचमदा इस दुनिया को छोड़ गए थे। सोमवार को उनकी पुण्यितिथि पर लता मंगेश्कर ने एक खुलासा किया।

लता मंगेश्कर ने ट्वीट किया कि आज आरडी बर्मन की पुण्यतिथि है। बहुत कम लोगों को पता है कि पंचम ने सरोद और तबला सीखा था और वे अच्छा बजाते भी थे। वे एक कमाल के कलाकार थे। मैं उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं।’ इस ट्वीट के साथ लता मंगेश्कर ने पंचम दा के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं।

इसके अलावा लता मंगेश्कर ने एक और ट्वीट में लिखा है कि पंचम दा ने उनसे एक अलग तरह का गाना गाने की गुजारिश की थी। ये गाना था ‘दिलबर दिल से प्यारे।’ ये गाना साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘कारवां’ का था।

पंचम दा के साथ लता मंगेश्कर ने कई सुपरहिट गाने गाए। ये गाने हैं, ‘बाहों में चले आओ’, ‘तेरी याद आ रही है’, ‘पन्ना की तमन्ना’, ‘बड़ा नटखट है ये’, ‘हम दोनों दो प्रेमी’, ‘तेरे बिना जिंदगी से’, ‘जय जय शिव शंकर’, ‘आजा पिया तोहे प्यार दूं’ और ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’।
गौरतलब है कि आरडी बर्मन का जन्म 27 जून, 1939 को हुआ था। केवल नौ साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला संगीत ”ऐ मेरी टोपी पलट के” को दिया, जिसे फिल्म “फंटूश” में उनके पिता ने इस्तेमाल किया था। छोटी सी उम्र में पंचम दा ने “सर जो तेरा चकराये …” की धुन तैयार कर लिया जिसे गुरुदत्त की फिल्म “प्यासा” में ले लिया था।

Share:

Next Post

लिथियम को लेकर भारत और चीन के बीच होड़, जानें पूरी बात...

Tue Jan 5 , 2021
नई दिल्‍ली । भारत अब चीन (India and China) पर से अपनी निर्भरता पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश में है. इसी के तहत उसने अर्जेटिना की एक कंपनी के साथ लिथियम ( lithium) को लेकर डील (India Argentina agreement for lithium) की है, जबकि अब तक चीन से भारी मात्रा में ये रासायनिक […]