
इंदौर। इंदौर (Indore) के पास ग्राम पंचायत जामनिया खुर्द (Umariya Khurd) में स्थित क्रिसेंट वाटर पार्क के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मुंडेर वाले खुले कुएं में एक तेंदुआ (Panther) गिर गया। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे रालामंडल रीजनल रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद एक बेहद सटीक और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
तेजी से चला रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलते ही वन विभाग और रालामंडल की रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों और पिंजरे के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ और तेंदुए की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण और वर्तमान स्थिति
रेस्क्यू के तुरंत बाद तेंदुए को चिकित्सीय जांच के लिए इंदौर स्थित चिड़ियाघर (Zoo) ले जाया गया है।
वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार:
मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन की मिसाल
यह रेस्क्यू ऑपरेशन इंदौर में वन विभाग की तत्परता को दर्शाता है। मुंडेर वाले कुएं में गिरने के बावजूद समय पर मिली सूचना और टीम की त्वरित कार्रवाई ने वन्यजीव की जान बचा ली। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना दिखाती है कि क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन प्रणाली कितनी सुव्यवस्थित रूप से कार्य कर रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved