
भोपाल। हनुमानगंज थाना (Hanumanganj Police Station) क्षेत्र स्थित फूटा मकबरा में रविवार सुबह रेत से भरे डंपर (Dumper) ने लोडिंग ऑटो (Loading Auto) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग आटो (Loading Auto) के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद डंपर (Dumper) सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि दुकान में कोई नहीं था। हादसे के बाद ऑटो (Auto) में सवार तीन युवकों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया गया है, वहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी डंपर (Dumper) चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह तीन युवक र्इंटखेड़ी मंडी से सब्जी लेकर लोडिंग ऑटो (Loading Auto) से लौट रहे थे। वे फूटा मकबरा के पास पहंंचे ही थे कि सामने से आ रहे रेत के डंपर ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा। पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को एंबुलेंस हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी। वहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved