भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

तीखे होने लगे धूप के तेवर

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे मौसम (weather) पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। आसमान साफ रहने से धूप (Sunny) के तेवर दिनों दिन तीखे होने लगे हैं। हवा का रुख भी बार-बार बदल रहा है। उत्तर भारत की तरफ से हवा नहीं आने के कारण दिन के साथ-साथ रात के तापमान (Temperature) में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। दोपहर में हवा की गति भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक बनी रहती है। इससे पेड़ के सूखे पत्ते हवा के साथ बिखरने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों (Meteorologists) के मुताबिक अभी तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान तापमान (Temperature) में कुछ उतार-चढ़ाव भी हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, लेकिन इस सिस्टम का मध्य प्रदेश के मौसम पर फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। अलबत्ता इस सिस्टम के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के कारण गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। इस वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वातावरण गर्म होने से पेड़ों के पत्ते प्राकृतिक प्रक्रिया के तहत सूखने लगे हैं। हवाएं तेज होने से पेड़ों से सूखे पत्ते झडऩे लगे हैं। इस तरह से पतझड़ की भी शुरुआत हो चुकी है। साहा के मुताबिक अभी एक मार्च तक मौसम का मिजाज पूरी तरह शुष्क बना रहने की संभावना है। हालांकि इस दौरान बीच-बीच में हवा का रुख उत्तरी होने की स्थिति में तापमान में कुछ गिरावट भी हो सकती है।

Share:

Next Post

जानिए क्या असर होगा OTT पर होने वाले बदलावों का

Fri Feb 26 , 2021
मुंबई। भारत सरकार ने OTT यानी ओवर द टॉप मीडिया सेवाओं के लिए आईटी एक्ट (IT Act) के तहत नए नियामक नियम (Regulation Rules) जारी कर दिए हैं. पिछले कुछ समय से जिस तरह से ओटीटी कंटेंट (OTT Content) पर देश में आपत्तियां जताई जा रही थीं उससे यह लगने ही लगा था कि ऐसा […]