भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में लव जिहाद की शिकार युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी!

भोपाल।टीटी नगर इलाके में स्थित रंगमहल चौराहा के पास शुक्रवार शाम एक युवती ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पूर्व युवती ने मोबाइल पर फ ांसी लगाने के फ ोटो अपने एक दोस्त को भेजे थे। मामले में पुलिस ने इस दोस्त के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया है। वहीं लड़की के परिजनों ने इस पूरे मामले में लव जिहाद का अरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। उसने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की और प्रेम जाल में फांस लिया।
पुलिस के अनुसार 26 साल की पूजा बरेले रंगमहल चौराहा के पास रहती थी। वह डायल 100 के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। शुक्रवार शाम उसने अपने घर में फ ांसी लगा ली। सूत्रों की माने तो युवती के मोबाइल आत्महत्या करने से पूर्व कुछ फ ोटो लिए थे। उक्त फ ोटो उसने अपने दोस्त को भेजे हैं। इसके अलावा मोबाइल में दोस्त की गई चेटिंग भी मिली है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल सील कर दिया गया है। शनिवार को पुलिस ने घटनास्थल का दोबारा निरिक्षण कर अन्य साक्ष जुटाए हैं। इधर, लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आदिल नाम का युवक मृतका पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। लड़की ने जब बात नहीं मानी तो उसने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जिससे डिप्रेशन मेें आई युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद आदिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना स्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है जिसमें आदिल को जिम्मेदार बताया गया तथा उसका पता सहित दो मोबाइल नंबर लिखे गए है।

बेरोजगार युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इधर, चूनाभट्टी पुलिस ने बताया कि विजय तिरूपति पुत्र धरमराज (19) कोलार गेस्ट हाउस के सामने झुग्गी में रहता था। कल दोपहर उसने अपने घर में फ ांसी लगा ली थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कल देर रात उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट नहीं मिलने से वजह का पता नहीं चल सका है।

दुश्मन से बदला लेने फूंक दी पान की गुमठी
भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक बदमाश ने पुराने दुशमन से बदला लेने की नियत से उसकी पान की गुमठी में आग लगा दी। जिससे गुमठी में रखा हजारों रूपए का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने इस मामलें में नामजद आरोपी के खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार सोनू यादव (30) कारगिल झुग्गी का निवासी है। उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं रहने वाले आशिर्वाद उईके से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। अशिर्वाद ने सोनू के घर के पास में स्थित उसकी पान की गुमठी में आग लगा दी। जिससे हजारों रूपए का माल जलकर खाक हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

कोहरे बना काल: ट्रक- पिकअप भिडंत में एक की मौत, पिकअप में लदी भेड़ें भी मरी 

Sat Jan 9 , 2021
जोधपुर। निकटतवर्ती बिलाड़ा तहसील के विष्णु की ढाणी इलाके में शनिवार सुबह पिकअप और ट्रक में जोरदार भिडंत होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए है। बताया जाता है कि पिकअप में भेड़ेे थी वो भी दुर्घटना में खत्म हो गई। हादसे के समय घना कोहरा छाया हुआ […]