img-fluid

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उच्चस्तरीय बैठक में की 19 महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा

January 10, 2025


मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने उच्च स्तरीय बैठक में (In High-level Meeting) 19 महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की (Reviewed 19 Ambitious Schemes) ।


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री वॉर रूम में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में इन परियोजनाओं में तेजी लाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बीच उचित संतुलन बनाए रखते हुए महाराष्ट्र का समग्र विकास करना है। इसके माध्यम से सरकारी नीतियों के माध्यम से सभी भागों में विकास के समान अवसर पैदा किए जाने चाहिए” मुख्यमंत्री फडणवीस ने पालघर जिले में वधान बंदरगाह के निर्माण के लिए आवश्यक अनुमति और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

शिंदे ने ‘एक्स’ पर लिखा, “विदर्भ और मराठवाड़ा में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए वैनगंगा-नलगंगा नदी लिंक परियोजना का सर्वेक्षण, वर्धा-नांदेड़ रेलवे लाइन और वडसा-गढ़चिरौली परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण, तुलजापुर मंदिर विकास योजना प्रस्ताव, छत्रपति संभाजीनगर जलापूर्ति योजना, विरार-अलीबाग मल्टी-लेवल परियोजना का सर्वेक्षण। मॉडल कॉरिडोर, मुला-मुथा नदी संरक्षण, साइट प्रस्ताव, बीडीडी चॉल पुनर्विकास, मुंबई मेट्रो परियोजना और पालघर हवाई अड्डे के लिए सलाहकारों की नियुक्ति जैसी विभिन्न सार्वजनिक उपयोगिता परियोजनाओं और योजनाओं पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।”

उन्होंने लिखा, “बैठक में मुंबई सहित राज्य भर में मेट्रो, रेलवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे, बंदरगाह, सिंचाई, जलापूर्ति, स्वच्छता और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कुल 19 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुजाता सैनिक, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं परियोजनाओं से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।”

Share:

प्रयागराज में 'मां की रसोई' का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

Fri Jan 10 , 2025
महाकुंभ नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रयागराज में ‘मां की रसोई’ (‘Mother’s Kitchen’ in Prayagraj) का शुभारंभ किया (Inaugurated) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved