देश मनोरंजन

महेश और पूजा भट्ट को थी शराब की बुरी लत, ऐसे लिया छोड़ने का फैसला

नई दिल्‍ली (New Dehli)। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt)को एक समय पर शराब की गंदी (dirty wine)लत हो गई थी। वह बहुत ज्यादा ड्रिंक करते थे, लेकिन फिर एक दिन अपनी बेटी की वजह से उन्होंने शराब (Liquor)नहीं पीने का फैसला किया। जिस बेटी की वजह से महेश ने यह फैसला लिया वह हैं शाहीन जो महेश और सोनी राजदान की बेटी हैं यानी कि आलिया की बड़ी बहन। अब ऐसा क्या हुआ था कि शाहीन की वजह से महेश ने यह फैसला लिया आपको बताते हैं।

क्यों लिया था फैसला


महेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि शाहीन के जन्म के दौरान सोनी ने मुझे कहा कि तुम्हें ड्रिंक छोड़नी पड़ेगी अब बेटी के लिए। लेकिन जिस दिन बेटी हुई महेश ने पूरी रात ड्रिंक की। हालांकि जब उन्होंने शाहीन को अपनी बाहों में पकड़ा और उन्हें किस करने वाले थे तो बेटी ने उन्हें थोड़ा दूर कर दिया। बस इस दौरान महेश को लगा कि अब वह शराब को कभी हाथ नहीं लगाएंगे।

लोगों ने बोला नामुमकिन है

महेश बोले, ‘मैंने सोचा कि मैं ऐसे अपने न्यूबॉर्न बेबी को मुझसे मुंह मोड़ते हुए नहीं देख सकता। जिंदगी मुझे इस बच्चे के जरिए कुछ बता रही थी। मैंने शराब छोड़ दी। मैंने उसके बाद शराब को हाथ तक नहीं लगाया। लोग बोलते कि यह तो नामुमकिन है कि महेश भट्ट ड्रिंक करना छोड़ दे, लेकिन मैंने ऐसा किया। मैं इसके लिए किसी डॉक्टर के पास नहीं गया, ना कोई दवाई ली। बस मैंने मन बना लिया था। एक पिता का जन्म हो गया था।’

महेश के अलावा उनकी सबसे बड़ी बेटी पूजा को भी ड्रिंक का एडिक्शन था। महेश ने बताया कि कैसे लोग उन्हें कहते थे कि पूजा को इतनी ड्रिंक मत करने दो। लेकिन मैं उन्हें कहता था कि उसके अंदर मेरी जीन्स है, हम जो भी करते हैं बहुत ज्यादा करते हैं। मैंने उन्हें बोला था कि मैं उसे नहीं बताने वाला कि क्या करना है और क्या नहीं। लेकिन महेश की एक बात ने पूजा को ड्रिंक छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।

पूजा ने कैसे छोड़ा ड्रिंक करना

महेश ने बताया, ‘एक बार मैं, सोनी, शाहीन और आलिया वेकेशन पर जा रहे थे। पूजा से मेरी मैसेज पर बात हो रही थी। वह उस समय काफी ड्रिंक की हुई थी और कह रही थी कि मुझसे बहुत प्यार करती है। हमारी फ्लाइट टेक ऑफ करने वाली थी कि मैंने उन्हें मैसेज किया अगर मुझसे प्यार करती हो तो उससे पहले खुद को करो क्योंकि मैं तुम में ही हूं। इस मैसेज ने कुछ तो जादू किया पूजा पर कि उन्होंने ड्रिंक नहीं करने का फैसला किया।

Share:

Next Post

आपके हाथ मिलाने के तरीके से पता चलती है कैसी है हेल्‍थ, डॉक्टर्स ने बताए ये संकेत

Fri Feb 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । बधाई देने, आभार व्यक्त करने, मिलने, अभिवादन (welcome) करने के लिए लोग अक्सर हाथ मिलाते (Handshake) हैं. लोग हाथ मिलाने को सामान्य संकेत समझते हैं लेकिन साइंस कहता है कि हाथ मिलाने से किसी की भी हेल्थ (Health) का पता लगाया जा सकता है. दरअसल, आप जब कोई किसी से […]