
महू: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महू (Mhow) में जन्मे मेजर राहुल दत्ता (Major Rahul Dutta) को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए भारतीय सेना (Indian Army) का गैलेंट्री अवॉर्ड (Gallantry Award) प्रदान किया जाएगा. इस साल यह सम्मान प्राप्त करने वाले वह प्रदेश के इकलौते जवान हैं. मेजर दत्ता ने 2020 में असम के घने जंगलों में एक खूंखार आतंकी को आमने-सामने की मुठभेड़ में मार गिराया था, जिसके लिए उन्हें 2021 में सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. उस समय वे असम राइफल्स में तैनात थे.
वर्तमान में मेजर राहुल दत्ता कश्मीर के कुपवाड़ा में राष्ट्रीय राइफल्स में पदस्थ हैं. 18 जुलाई 2024 को वे 13 हजार फीट की ऊंचाई पर एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे. हुलिया बदलकर पाक अधिकृत कश्मीर के जंगलों में घात लगाकर बैठे मेजर दत्ता ने भारत में घुसपैठ करने वाले दो आतंकियों को आमने-सामने की मुठभेड़ में ढेर कर दिया. लगभग 24 घंटे तक जंगलों में छिपे रहने के दौरान प्रदर्शित उनके शौर्य, साहस और वीरता के लिए उन्हें एक बार फिर सेना मेडल से सम्मानित किया जा रहा है.
79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 127 वीरता पुरस्कारों और 40 विशिष्ट सेवा पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें मेजर राहुल दत्ता मध्य प्रदेश के एकमात्र आर्मी अफसर हैं, जिन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उनका जवान दूसरी बार इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित हो रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved