बड़ी खबर

नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला, Mamta Banerjee ने दिया ऐसा रिएक्शन

कोलकात। एक समय था जब केवल कश्मीर (Kashmir) मे ही पत्थर बाजी होती थी, मगर हल ही मे ये नजारा बंगाल (Bangal) मे भी देखने को मिला है। इस हमले का सबूत आपने कल देखा ही होग। जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पत्थरबाज गैंग ने हमला बोला। इस हमले में नड्डा के काफिले में शामिल सभी गाड़ियों के शीशे पूरी तरह टूट गए।

ये हमला कोलकाता से सिर्फ 65 किलोमीटर दूर 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में जे पी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक डायमंड हार्बर के शिराकोल मोड़ से जे पी नड्डा के काफिले की दो गाड़ियां गुजर रही थी। सड़क के दोनों ओर बीजेपी समर्थकों की भीड़ खड़ी थी। वहीं कई जगहों पर टीएमसी के कार्यकर्ता भी पार्टी का झंडा लेकर खड़े थे।

काफिले के गुजरने के दौरान एक बड़ी ईंट नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर फेंकी गई। जिस वक्त काफिले पर ईंट फेंकी गई, उस वक्त गाड़ियों में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) बैठे थे। हमले में कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए, जबकि जेपी नड्डा बुलेटप्रूफ गाड़ी में होने की वजह से बच गए। कैलाश विजयवर्गीय के ड्राइवर ने पत्थरबाजी के दौरान गाड़ी नहीं रोकी वर्ना और ज्यादा नुकसान हो सकता था।

बीजेपी का आरोप है कि हमला करने वाले पत्थरबाजों के निशाने पर जे पी नड्डा (JP Nadda) थे। पार्टी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी करने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को घेरकर मारने की कोशिश भी की। TMC के कार्यकर्ताओं ने बाइक पर जा रहे बीजेपी के एक कार्यकर्ता को घेरकर पीट दिया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि टीएमसी (TMC) के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी प्रजातंत्र के गले को दबाने के लिए। ये ज़्यादा दिन नहीं चलने वाला है ममता जी आपकी सरकार जाने वाली है और कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि काफिले में कोई गाड़ी नहीं छूटी, जिस पर हमला नहीं हुआ हो। ये गुंडाराज जो हमें देखने को मिला है, इसको नेस्तनाबूत करना है और प्रजातंत्र को यहां पर यहां खिलाना है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी के आरोपों पर कोई जवाब देने के बजाय उल्टा उसी पर सवाल दाग दिया है। ममता ने कहा,’मैं विपक्षी पार्टी का सम्मान करती हूं, फिर भी आपको संतुष्टि नहीं तो मैं कुछ नहीं कर सकती। लेकिन जब मैं दिल्ली जाती हूं तो आप लोग मेरे साथ क्या करते हो। जब भी दिल्ली गई बीजेपी के लोगों ने मेरे घर का घेराव किया, मेरे घर के बाहर हंगामा किया है।’ तो क्या ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ये कहना चाहती हैं कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं का ये पथराव एक प्रकार बदला है। क्या ममता ने दिल्ली का बदला डायमंड हार्बर में ईंटों से पथराव करके लिया है।

Share:

Next Post

शुरुआती सत्र में बढ़त के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार

Fri Dec 11 , 2020
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सुबह 09:05 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.86 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 46045.74 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) […]