देश राजनीति

ममता सरकार को मानना चाहिए अनुशासन : राज्यपाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब समय आ गया है कि ममता बनर्जी को एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए। अब समय आ गया है कि अनुशासन के मामले में पूरे देश में एक उदाहरण साबित किया जाए। अनुशासन के जरिए ही कोविड-19 के खिलाफ जंग को हम जीत सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लगातार विभिन्न जरिए से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल खड़ा करते रहे हैं। उन्होंने राज्य प्रशासन पर कोविड-19 से जंग में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। हाल ही में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर राजभवन आने को कहा है। उन्होंने राज्य में मौजूदा हालात के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है ताकि उन्हें राज्य की स्थिति के बारे में पता चल सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

शिवराज सरकार के मंत्रियों को समीकरण साधने की जिम्मेदारी

Sat Jul 25 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों के लिए सितंबर-अक्टूबर में संभावित उपचुनाव की तैयारी में शिवराज सरकार जुट गई है। मंत्रियों को इन क्षेत्रों में चुनावी समीकरण साधने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके मद्देनजर विभागीय स्तर पर निर्णय भी लिए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सड़क, पुल […]