img-fluid

मांझी का चिराग पर तंज कसता पोस्टर, बताया- फर्स्ट बिहार का मतलब नीतीश कुमार

September 06, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहा है राजनीतिक दलों का पोस्टरवार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ राजद और जदयू के बीच तो पोस्टरवार पहले से ही चला आ रहा है। इसी बीच जीतनराम मांझी की हम पार्टी भी इस लड़ाई में कूद गई है। लेकिन हम पार्टी पोस्टर के जरिए विरोधी पर नहीं, अपने ही सहयोगी घटक दल पर तंज कसे हुए हैं।

हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी के घर के बाहर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें ये मैसेज दिया गया कि फर्स्ट बिहार नीतीश कुमार। पोस्टर में जीतनराम मांझी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। जबकि एनडीए के घटक दल के लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान की तस्वीर इस पोस्टर से गायब है। साथ ही इशारों-इशारों में चिराग पासवान के नारे बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के काउंटर में नया नारा दिया है, जिसमें लिखा गया है- फर्स्ट बिहार मतलब नीतीश कुमार हैं। एनडीए में जिस तरह से चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार को मुद्दे दर मुद्दे घेर रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश ने मांझी को एनडीए में शामिल करवाकर एक तरह से सियासी चाल चली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • इदानीर मठ के संत केशवानंद भारती के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

    Sun Sep 6 , 2020
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इदानीर मठ के संत केशवानंद भारती (Kesavananda Bharati) के निधन पर रविवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे। भारती की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved