img-fluid

अंजाम भुगतने की दी थी धमकी, 15 छात्राएं हो चुकी शिकार, कोलकाता रेप केस में मनोजीत पर आरोप

July 02, 2025

नई दिल्‍ली । साउथ कलकत्ता(Calcutta ) लॉ कॉलेज (Law College)में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना (gang rape incident)के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal)में हड़कंप मच(there was a commotion) गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मनोजीत पर कई अन्य छात्राएं भी सामने आकर आरोप लगा रही हैं। एक अन्य छात्रा ने दो साल पहले मनोजीत द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने और उसे अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है।


छात्रा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का नेता मनोजीत ने कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ मारपीट की थी और धमकी भी दी। तकरीबन 15 छात्राएं उसकी विकृतियों का शिकार हो चुकी हैं। छात्रा ने दावा किया कि मनोजीत ने उसके माता-पिता और बहन को मारने की धमकी दी थी और इसी डर की वजह से उसने पुलिस में शिकायत भी नहीं की थी।

छात्रा ने आगे दावा किया कि मनोजीत के बड़े राजनीतिक संबंध हैं और इसी प्रभाव के चलते उसे शिकायत दर्ज करवाने से रोका गया। उसने कहा कि टीएमसी के विधायक और कॉलेज बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार देब ने उसे संरक्षण दिया हुआ है। मनोजीत के खिलाफ पहले भी की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने राजनैतिक संबंधों की वजह से उसे नहीं पकड़ा।

अनिश्चित काल तक कक्षाएं निलंबित

वहीं, साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के प्राधिकारियों ने सभी छात्रों के लिए अनिश्चित काल तक कक्षाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय कॉलेज के संचालन निकाय ने लिया है। कॉलेज प्राधिकारियों द्वारा 29 जून को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ”साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की बीए एलएलबी और एलएलएम (सामान्य और ऑनर्स) की सभी कक्षाएं निलंबित रहेंगी, जबकि संचालन निकाय द्वारा लिए गए निर्णय के तहत अगले आदेश तक सभी छात्रों के लिए कॉलेज परिसर बंद रहेगा।” मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी जांच के तहत यूनियन रूम, गार्ड रूम और कॉलेज के द्वार को सील कर दिया है।

Share:

  • मुंबई: होटलों में ले जाकर किया छात्र का यौन शोषण, प्रतिष्ठित स्कूल की महिला टीचर गिरफ्तार

    Wed Jul 2 , 2025
    मुंबई. देश के शीर्ष पांच स्कूलों में से एक माने जाने वाले मुंबई (Mumbai) एक प्रतिष्ठित स्कूल (reputed school) की शिक्षक को नाबालिग छात्र (Minor students) से बलात्कार के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दादर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ POCSO एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, और न्याय संहिता की अन्य गंभीर धाराओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved