व्‍यापार

Share Market: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 477 अंकों का उछाल, निफ्टी 147 अंक चढ़ा

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी लेकर 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी ने भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 330.97 अंक की तेजी लेकर 57,751.21 के स्तर पर खुला था। वहीं एनएसई का निफ्टी ने भी 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,177.60 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर दिन-भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। दिन का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

महाकाल की नगरी उज्जैन में खुलेगा आईआईटी इंदौर का सेटेलाइट केंपस

Tue Dec 28 , 2021
उज्जैन । प्राचीन वैभवशाली ज्ञान परंपरा (ancient glorious wisdom tradition)  के अनुरूप मालवा क्षेत्र के उज्जैन को प्रौद्योगिकी और ज्ञान-विज्ञान (Technology and Science of Ujjain) के एक प्रमुख शिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत उज्जैन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर का […]