व्‍यापार

Share Market : उच्चतम स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 52500 और निफ्टी 15800 के पार

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 228.01 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.20 अंकों (0.47 फीसदी) की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा। आज 1667 शेयरों में तेजी आई, 294 शेयरों में गिरावट आई और 47 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक बाजारों की बात करें, तो गुरुवार को अमेरिका के डाउ जोंस में 19 अंकों की बढ़त रही। नैसडैक 109 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.19 फीसदी की तेजी है, ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी की तेजी है। कोस्पी में भी 0.49 फीसदी की बढ़त है। साथ ही हैंगसैंग में 0.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही रही है। हालांकि निक्केई 225 और शंघाई कंपोजिट में गिरावट है।

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हुई। 3,403 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है। 1,34,580 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,77,90,073 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,21,671 है। इससे बाजार प्रभावित हुआ क्योंकि कोरोना के मामले कम होने से स्थिति जल्द सामान्य होने के संकेत मिलते हैं।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान पावर ग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी, टीसीएस, आईटीसी, एल एंड टी, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, ओएनजीसी एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 222.67 अंक (0.43 फीसदी) ऊपर 52523.14 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 58.20 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 15796.00 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 160.87 अंकों (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 52102.51 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.80 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15686.20 के स्तर पर खुला था।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,15,898.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

Share:

Next Post

मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Fri Jun 11 , 2021
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Murder) हो गई। यह हादसा नजफगढ़ इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार से हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोग मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकले हुए थे। उसी वक्त घटना […]