जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Masik Shivratri 2022: आज भगवान शिव की इस तरह करें पूजा, दूर हो जाएंगी सभी परेशानी

नई दिल्‍ली. हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि (Monthly Shivratri) का विशेष महत्व है. भोलेनाथ की आराधना में प्रत्येक महीने एक मासिक शिवरात्रि मनाने की परंपरा है. चैत्र मास की मासिक शिवरात्रि 30 मार्च यानी आज मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से शिवजी की पूजा (worship) से शुभ फल की प्राप्ति होती है साथ ही शिवजी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

मासिक शिवरात्रि की पूजन विधि-
प्रात: स्नान करने के बाद मंदिर में जा कर भगवान शिव(Lord Shiva) और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें. शिवलिंग का रुद्राभिषेक (Rudrabhishek of Shivling) जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. ध्यान रहे कि बेलपत्र अच्छी तरह साफ होने चाहिए. भगवान शिव की धुप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें. शिव पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें.


शिव चालीसा का पाठ करें-
मासिक शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा का बहुत महत्व होता है. शिव चालीसा के सरल शब्दों से भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है. शिव चालीसा के पाठ से कठिन से कठिन कार्य को बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. शिव चालीसा की 40 पंक्तियां सरल शब्दों में विद्यमान हैं, जिनकी महिमा बहुत ही ज्यादा है. मान्यता है कि शिव चालीसा का पाठ करने वालों के सभी भय खत्म हो जाते है.

ऐसे करें शिव चालीसा का पाठ-
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. अपना मुंह पूर्व दिशा में रखें और कुशा के आसन पर बैठें. पूजन में सफेद चंदन, चावल, कलावा, धूप-दीप, पीले फूलों की माला और हो सके तो सफेद आक के 11 फूल भी रखें. शुद्ध मिश्री को प्रसाद के लिए रखें. पाठ करने से पहले धूप दीप जलायें और एक लोटे में शुद्ध जल भरकर रखें. भगवान शिव की शिव चालिसा का तीन या पांच बार पाठ करें. पाठ पूरा हो जाने पर लोटे का जल सारे घर मे छिड़क दें. थोड़ा सा जल स्वयं पी लें और मिश्री प्रसाद के रूप में खाएं और बच्चों में भी बांट दें.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए है हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं.

Share:

Next Post

MP के 546 गांवों में दौड़ेंगी राज्य परिवहन की बसें, विदिशा से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

Wed Mar 30 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) में राज्य सरकार की दो दिवसीय चिंतन बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने अगले माह ग्रामीण परिवहन नीति (rural transport policy) लाने की घोषणा कर दी. इसके लिए परिवहन विभाग पिछले 4 माह से काम कर रहा है. 24 दिसंबर […]