img-fluid

मथुरा में हर साल जन्माष्टमी से पूर्व गुलजार होते थे बाजार, इस बार है वीरानी

August 09, 2020

मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्माष्टमी महोत्सव से पूर्व बाजार गुलजार दिखाई देते थे लेकिन आज कोरोना के चलते वीरानी छायी हुई है। दुकानदारों के पास न तो ग्राहक ही आते हैं और न ही सड़कों पर लोग दिखाई देते हैं। मार्च से हुए लॉकडाउन के बाद से न तो ठाकुरजी की पोशाक बिकी और न ही अन्य पूजा पाठ के सामान। दुकानदारों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उनकी दुकान पर अंतिम ग्राहक लॉकडाउन लगने के पहले आया था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दो दिन शेष रह गए हैं लेकिन वीरान सड़कें देख हमें मायूसी मेहसूस होती है।

योगीराज श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली एवं जन्मस्थली मथुरा वृंदावन में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमघट साल भर लगा रहता था। यहां जन्माष्टमी 12 अगस्त को मनाई जाएगी, उससे पूर्व यहां के बाजार गुलजार नजर आते थे लेकिन आज कोरोना काल में वीरानी छाई हुई है और जन्मभूमि परिसर में बनी दुकानों की रौनक नहीं लौटी है। दुकानदार कन्हैया और जसवीर सिंह ने बताया कि पांच महीने से दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आया और न ही बिक्री हुई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में हर रोज हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते थे और दुकानों पर अपने आराध्य भगवान ठाकुर जी के लिए पोशाक, मुकुट, झूला, हार सामग्री आदि को खरीदकर ले जाते थे। परिसर में पुलिस कर्मचारी या फिर मंदिर के सेवायत ही नजर आते हैं। कोविड को लेकर जिला प्रशासन ने भी इस बार 10 अगस्त से 13 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया है।

Share:

  • दिल्ली में कोरोना के 1300 नए मामले, 13 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या डेढ़ लाख के करीब

    Sun Aug 9 , 2020
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई। दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,45,427 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved