बड़ी खबर

दिल्ली में कोरोना के 1300 नए मामले, 13 की मौत, संक्रमितों की संख्‍या डेढ़ लाख के करीब

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,45,427 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1300 नए मामले भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,111 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,225 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 1,30,587 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 10,729 अभी एक्टिव केस हैं। जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 472 है। कुल 5,462 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में 11,92,082 लोगों की अब तक कोरोना जांच हुई है।

Share:

Next Post

आदिवासी, वनवासी या आर्य

Sun Aug 9 , 2020
– डॉ. मोक्षराज भारत की भोली जनता को बहकाना जितना सरल है उतना ही कठिन है उसे समझाना। अनेक चालाक व्यक्ति, संस्था या शत्रुराष्ट्र अपनी कुटिल योजना के द्वारा भारत के लोगों को भटकाते व भरमाते रहे हैं। फाह्यान, ह्नेनसांग तथा मैगस्थनीज ने भारत में प्रवास के दौरान भले ही यह स्वीकार किया था कि […]