भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सब कृष्ण भक्ति में लीन होकर आनंदित हों

  • मुख्यमंत्री निवास पर मना श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी उत्सव

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हम सब कन्हैया की भक्ति में लीन होकर आनंदित हों और अन्य सभी के आनंद की भी प्रार्थना करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड के कारण अनेक पर्व और त्यौहर के कार्यक्रम दो वर्ष नहीं हो सके। अब इस साल जन्माष्टमी पर्व हमें सब भूल कर आनंद होने का संदेश दे रहा है। चौहान ने कहा कि वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए हम सब मिल कर कार्य करें। उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास परिसर में उत्तरप्रदेश के धामपुर से आए कलाकारों ने भक्ति गीत, भजन और नृत्य मधुर संगीत के साथ प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गायक और नर्तक कलाकार दल ने भगवान कृष्ण की स्तुति में अनेक भजन प्रस्तुत किए।


Share:

Next Post

यादों और महफिलों का सरमाया छोड़ गए सैयद अली हसन मुजीब

Sat Aug 20 , 2022
अब दिन के उजाले में हमें कौन पुकारे चमके थे कभी रात में जुगनू की तरह हम। सैयद अली हसन मुजीब का नाम क़दीमी भोपालियों और नवाबों का शजरा जानने वाले ओरिजनल भोपालियों के लिए किसी तार्रुफ़ का मोहताज नहीं है। मियां खां भोपाली तहज़ीब-ओ-तमद्दुन, रिवायतों, महफिलों और खुश अख़लाक़ी का सरमाया थे। भोपाल के […]