मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की साल 2002 में एक फिल्म आई थी। ये फिल्म, हॉलीवुड (Hollywood) की क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘एनालाइज दिस’ (‘Analyze This’) से इंस्पायर्ड थी। हॉलीवुड की ‘एनालाइज दिस’ तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन अमिताभ की फिल्म बुरी तरह पीट गई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि गैंगस्टर मुन्ना भाई (संजय दत्त) को कोमल (ऐश्वर्या राय) से प्यार हो जाता है। हालांकि कोमल (ऐश्वर्या राय), राजा (अजय देवगन) के प्यार में पागल रहती है। ऐसे में गैंगस्टर मुन्ना भाई, कोमल के भाई डॉ. रस्तोगी (अमिताभ बच्चन) को मनाने और राजा का पत्ता साफ करने में जुट जाता है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लोगों को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये था। जबकि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से जैसे तैसे 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म अपना बजट निकाल पाने में तो कामयाब हो गई थी, लेकिन कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर फ्लॉप का टैग लग गया था। IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 4.2 रेटिंग मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved