विदेश

Japanese नस्ल के इस डॉगी के Memes की 29 करोड़ में हुई नीलामी नस्ल के इस डॉगी के Memes की 29 करोड़ में हुई नीलामी

डॉगी इंसान के सबसे सच्चे दोस्त कहे जाते हैं।इनमें वफादारी कूट-कूटकर भरी होती है। इनकी कई नस्लें हैं, जिसके हिसाब से इनका दाम तय होता है, लेकिन हम यहां डॉगी (Japanese dog Meme) की नहीं बल्कि उसकी मीम की बात कर रहे हैं। जापानी नस्ल के इस डॉगी (dog)की मीम की नीलामी ने सारे रिकॉर्ड (all records) तोड़ दिए हैं।

बताया जा रहा है कि ये मीम हाल ही नीलामी साइट जोरा (Zora) पर रखा गया था। यहां प्लीसरदाओ (Pleasrdao) द्वारा इस मीम की बोली 1,696.9 एथेरियम क्रिप्टो करेंसी यानी 29 करोड़ रुपये लगाई गई। इस मीम को कुत्ते के मालिक अत्सुको सातो द्वारा बेचा गया।

इस संबंध में अत्सुको सातो बताते हैं कि वह एक जापानी नर्सरी के शिक्षक हैं। इस मीम को उन्होंने 2013 में शेयर किया था जो इस कदर लोक​प्रिय हुआ कि दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने इस मीम को लेकर मजाक के रूप में डॉगकॉइन नामक एक क्रिप्टो करेंसी बना दी। हालांकि वही क्रिप्टो अब बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। यही कारण है कि जापानी कुत्ते का ये मीम इतना महंगा बिका ह।



विदित हो कि Shiba Inu को एक साल पहले ही लॉन्च किया गया है। इसे मीम करेंसी डोजिक्वॉइन का नकल कहा जाता है. हालांकि यह खुद को ‘Dogecoin killer’ कहता है। बटरीक ने कोरोना के खिलाफ भारत को जो डोनेशन दिया है उसमें 50 ट्रिलियन SHIB टोकन शामिल है. इसकी वैल्यू करीब 1 बिलियन डॉलर है। एक सप्ताह के भीतर ही इसकी कीमत में करीब 1000 पर्सेंट का उछाल आया है। क्वॉइन मार्केट कैप डेटा के मुताबिक, यह दुनिया की 25वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी मार्केट वैल्यू 7.9 बिलियन डॉलर है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की 10 मई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय करीब 1000 ट्रिलियन Shiba Inu क्वॉइन सप्लाई में है।

Share:

Next Post

कुदरत का करिश्मा : दो मुंह, दो कान और चार आंखों वाले बछड़े ने लिया जन्म, देखने उमड़ी भारी भीड़

Mon Jun 14 , 2021
नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली (Chandauli) में कुदरत का अजीब करिश्मा देखने को मिला है. वहां एक गांव में दो सिर वाले बछड़े (calf) ने जन्म लिया है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. अब तो वहां दूर-दूर से लोग दो सिर वाले बछड़े को देखने के लिए […]