खेल

हम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं : फ्लेमिंग

दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 37 रनों से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही है।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद आयोजित वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर हमें अपने दो विदेशी खिलाड़ियों से शीर्ष क्रम में अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो हमारी स्थिति खराब हो जा रही है। इसलिए हम सकारात्मक समाधान ढूंढ रहे हैं। हम बीच के ओवरों में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

फ्लेमिंग से जब उनकी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने ऐसा ही खेलना जारी रखा तो प्लेऑफ दूर की कौड़ी बन जाएगा।’’

फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘यदि कुछ अन्य कारकों पर गौर करते हो तो यह उम्रदराज टीम है। इसके अलावा परिस्थितियां है। इस स्तर पर स्पिनर अपनी थोड़ी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वे वैसी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहे हैं जिसके कि हम आदी रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रतिस्पर्धा करने और खेल की अपनी शैली को बदलने की तरीके ढूंढ रहे हैं बशर्ते हम अपने चयन में निरंतरता रखें। हमें बदलाव की सोच रहे हैं। हम जीत का रास्ता खोज रहे हैं।’’

बता दें कि आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली की 90 रनों की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था,जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोनाः त्योहारों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया सचेत

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस वैक्‍सीन के वितरण को लेकर उड़ रही अफवाहों पर रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने उड़ाई जा रही इस बात को पूरी तरह से नकार दिया कि सरकार की योजना बुजुर्गों के बजाय युवाओं को पहले कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने की है। […]