img-fluid

‘BJP को वोट देते समय पाकिस्तान की याद आती, राशन लेने सबसे पहले पहुंचते है,’ MP सरकार के मंत्री का बयान

February 08, 2025


MP के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma)सीहोर के धामंदा गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण (Unveiling of the statue of the martyr)करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया. मंत्री का बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. मंत्री ने एक सभा में बीजेपी के वोट न देने वालों को लेकर कहा, “वोट देते समय न जाने इनमें पाकिस्तान की माता आ जाती है क्या, लेकिन गेहूं (सरकारी राशन) लेने सबसे पहले चले आते हैं.”


मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने आगे अपने संबोधन में कहा, ”हम देश के लिए काम करते हैं. बीजेपी ने ही स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था. किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. यह देश आपका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है.” देखें Video:-

बताया गया है कि जिले के इछावर विधायक एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर विधानसभा के तहत आने वाले धामंदा गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया. मंत्री का बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Share:

  • 6 दशक पुराने IT अधिनियम की जगह लेगा नया इनकम टैक्स बिल, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने शुक्रवार (7 फरवरी, 2025) को नए इनकम टैक्स बिल (New income tax bill) को मंजूरी दे दी। यह बिल छह दशक पुराने आईटी अधिनियम (Six decade old IT Act) की जगह लेगा। नया बिल इनकम टैक्स (New income tax bill) से जुड़े उन सभी संशोधनों और धाराओं से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved