देश

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों को दी गाली, कहा ‘दिमाग खराब है, सा##… शर्म नहीं आती’

नई दिल्ली।लखीमपुर (Lakhimpur) के ओयल में बुधवार को मदर चाइल्ड केयर (Mother Child Care) के ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State Ajay Mishra Teni) से जब बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को लेकर सवाल पूछा गया तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि, ‘यही सा#& जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है,’जाकर एसआईटी से पूछो।’


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State Ajay Mishra Teni) ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया। जिसके बाद फिर टेनी ने पत्रकारों को गाली दी। बता दे कि लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को सभी आरोपियों पर हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है।

मामले की जांच कर रहे एसआईटी के इंस्पेक्टर विद्या राम दिवाकर (Inspector of SIT Vidya Ram Diwakar) ने अपनी जांच में लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा 279, गंभीर चोट पहुंचाने की धारा 338 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304A को खारिज कर आरोपीयों पर हत्या का प्रयास 307, खतरनाक हथियारों से लैस होकर चोट करने की धारा 326, एक प्लानिंग के तहत घटना घटना को अंजाम देने की धारा 34, और लाइसेंसी असलहा के दुरुपयोग की धारा 3/ 25 / 30 आर्म्स एक्ट को शामिल करने की कोर्ट में अर्जी डाली थी। सीजेएम ने ने सुनवाई के बाद इन नई धाराओं को मंजूर करते हुए सभी आरोपियों का वारंट बनाया है।

Share:

Next Post

नौकरी नहीं मिलने से नाराज युवती, पिछले 120 दिनों से बैठी है पानी की टंकी के ऊपर

Wed Dec 15 , 2021
लखनऊ। पिछले 120 दिनों (Last 120 days) से नौकरी नहीं मिलने (Not getting Job) से 36 वर्षीय नाराज युवती (36 years Angry girl) शिखा पाल (Shikha Pal) लखनऊ (Lucknow) के निशातगंज (Nishatganj) इलाके में शिक्षा निदेशालय के पास पानी की टंकी के ऊपर बैठी (Sitting on top of Water Tank) हैं। उनका लक्ष्य किसी तरह […]