बड़ी खबर व्‍यापार

आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है Mobile Bill, टेलीकॉम कंपनियां बड़ा सकती है टैरिफ की कीमत

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Company) आने वाले महीनों में टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। इन्वेस्टमेंट इनफार्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) के अनुसार, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (telcos) अगले 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021-22 में अपने रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक बार फिर यह कदम उठा सकती हैं। हालांकि इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है।


कमाई के मामले में एयरटेल सबसे आगे : टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा वैल्यूएबल सब्सक्राइबर (ARPU) भारती एयरटेल के हैं। वह हर सब्सक्राइबर से 166 रुपए कमाती है और यह आंकड़ा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का है। इस मामले में दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो और तीसरे नंबर पर वोडा आइडिया है। पिछली तिमाही में जियो को हर सब्सक्राइबर से 151 रुपए जबकि वोडा आइडिया को 121 रुपए की कमाई हुई थी। इसी ARPU से पता चलता है कि टेलीकॉम कंपनियों में कौन ज्यादा प्रॉफिटेबल है।

टेलीकॉम कंपनियों पर कुल 1.6 लाख करोड़ रुपए बकाया : सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर मामले की सुनवाई करते हुए एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाए के भुगतान के लिए दूरसंचार कंपनियों को 10 साल का वक्त दिया था। इसमें कहा गया है कि 31 मार्च 2021 तक टेलीकॉम कंपनियों को 10% एजीआर बकाए का भुगतान करना होगा। शेष राशि को हर साल 7 फरवरी को किस्त के रूप में जमा करना होगा। वोडाफोन आइडिया पर अभी एजीआर बकाया 50,440 करोड़ रुपए का और भारती एयरटेल पर एजीआर बकाए की राशि 26 हजार करोड़ रुपए हैं। टेलीकॉम कंपनियों पर कुल एजीआर बकाया 1.6 लाख करोड़ से ज्यादा का है। AGR संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला यूजेज और लाइसेंस फीस है।


अहम होगी 5G की भूमिका काफी : ICRA का कहना है कि कैश फ्लो जेनरेशन में सुधार और पूंजीगत खर्चों में कमी से नियमित आपरेशन के लिए बाहरी कर्ज की आवश्कयता कम होगी। हालांकि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) देनदारियों के अलावा कर्ज और अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी के चलते टेलिकॉम कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा। मुख्य व्यवसाय के संदर्भ में, 5G की भूमिका काफी अहम होने वाली है। कोरोना महामारी के कारण अधिकतर इंडस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ा लेकिन टेलिकॉम इंडस्ट्री पर इसका अधिक असर नहीं पड़ा। वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन स्कूल, कंटेट वाचिंग ऐड के कारण डेटा यूजेज बढ़ा है।

Share:

Next Post

उत्तरी इराक के एरबिल एयरपोर्ट को लक्ष्य कर दो रॉकेट दागे

Tue Feb 16 , 2021
नई दिल्ली । उत्तरी इराक के एरबिल एयरपोर्ट को लक्ष्य कर दो रॉकेट हमले किये गए। कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल एयरपोर्ट पर अमेरिकी नेतृत्व वाले मित्र देशों की सेना का सैन्य परिसर है जहां बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक और जेट विमानों (एफ-35, एफ-22) की तैनाती है। सोमवार को एरबिल एयरपोर्ट की दिशा में दो […]