बड़ी खबर व्‍यापार

एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही मोदी सरकार, आज से 10 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली (New Delhi)। इस होली पर आप अपने पोर्टफोलियो (portfolio) को सोने के रंग से रंग सकते हैं। मोदी सरकार एक बार फिर सस्ता सोना बेचने जा रही है। अगर आप सस्ता सोना (cheap gold) खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 10 मार्च तक मौका है। इस सोने को चोर नहीं चुरा सकता क्योंकि निवेशक (investor) को सोने को भौतिक रूप से स्टोर करने या रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकारी सॉवरेन गोल्ड (एसजीबी) योजना में निवेशक आज यानी सोमवार से फिर निवेश कर सकेंगे।

क्या है कीमत
पांच दिन के लिए खुल रहे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी श्रृंखला के तहत स्वर्ण बॉन्ड योजना खरीद के लिये छह मार्च से 10 मार्च के दौरान उपलब्ध होगी। इसके लिए निर्गम मूल्य 5,611 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है। बता दें सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी।


10 ग्राम पर 500 रुपये की छूट
बयान के अनुसार, ”ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से स्वर्ण बांड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा। इस तरह के निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,561 रुपये प्रति ग्राम है।” केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से स्वर्ण बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है।

कितना खरीद सकते हैं सोना
इस योजना के तहत सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्ड नहीं देती, बल्कि सोने में निवेश करने का अवसर देती है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें निवेशक एक वित्त वर्ष में एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है। ट्रस्ट और विश्वविद्यालयों जैसी संस्थाओं की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है। बॉन्ड की अवधि कुल 8 वर्ष होती है। निवेशकों चाहें तो पांचवें वर्ष के बाद बॉन्ड से बाहर निकलने सकते हैं। निवेशक को बॉन्ड की परिपक्वता पर सोने का मौजूदा बाजार मूल्य मिलता है। यह बॉन्ड बहुत ही आकर्षक होते हैं।

Share:

Next Post

सिसोदिया की गिरफ्तारी से कांग्रेस को भी बड़ा नुकसान, तेलंगाना सीएम केसीआर ने चला दांव

Mon Mar 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के एक सप्ताह बाद विपक्ष की आठ पार्टियों (opposition parties) की तरफ से प्रधानमंत्री (Prime Minister) को पत्र लिखा गया और कहा गया कि केंद्रीय एजेंसियों का कथित दुरुपयोग बंद होना चाहिए। इस पत्र में यह भी कहा गया कि विपक्ष […]