
नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी संकट की अटकलों को खारिज करते हुए राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने साफ कहा है कि अशोक गहलोत सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी। वहीं उन्होंने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये की तीखा निंदा की है।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जब किसान ठंड की रात में भी सड़कों पर रहने के लिये मजबूर है तब भी केंद्र सरकार अपने अहंकार से एक कदम पीछे नहीं हटना चाहती है। जो बिल्कुल गलत है।
सचिन पायलट ने कहा कि किसान आंदोलन को जिस तरह से आमजनों का समर्थन प्राप्त है उससे सरकार को झुकना चाहिये। उन्होंने कहा कि आंदोलन को दबाने की केंद्र सरकार की तमाम कोशिश असफल साबित हुई है। सचिन पायलट ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved