मनोरंजन

ऑफ़िस बॉय से डायरेक्टर तक का Mohit Suri का सफ़र जानिए कैसा रहा

नई दिल्ली । बॉलीवुड में अगर मशहूर डायरेक्टर की गिनती हो तो मोहित सूरी (Mohit Suri) का नाम जरूर आता है. कई हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले मोहित आज यानी 11 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं.

मोहित सूरी की फिल्में
मोहित सूरी (Mohit Suri) ने ‘कलयुग’, ‘आवारापन’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में दी हैं. साथ ही ‘आशिकी 2’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी रोमांटिक फिल्मों में भी उनका काम बेहद सराहनीय था.

16 साल की उम्र में शुरू किया था काम
मोहित सूरी (Mohit Suri) का जन्म 11 अप्रैल 1981 में हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मोहित सूरी महेश भट्ट के रिश्तेदार हैं. मोहित सूरी की मां महेश भट्ट की छोटी बहन थीं. लेकिन उनकी मौत बेहद कम उम्र में हो गई थी. मोहित शुरू से ही अपने पिता के ज्यादा करीब नहीं थे. इसलिए 16 साल की उम्र में ही मोहित ने काम करना शुरू कर दिया.


भट्ट कैंप में बनाई फिल्में
करियर के शुरुआती दिनों में मोहित टी-सीरीज में काम करते थे. यहां उन्होंने बतौर ऑफिस असिस्टेंट शुरुआत की थी. इस ऑफिस में मोहित का काम कैसेट्स लाना और ले जाने का था. धीरे-धीरे मोहित भट्ट कैंप से जुड़ गए और यहां असिस्टेंट के तौर पर काम किया. मोहित (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘जहर’ थी और इसी फिल्म से शुरू हुई थी उनकी प्रेम कहानी.

इमरान की एक्ट्रेस से की शादी
मोहित (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘जहर’ में इमरान हाशमी के साथ उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) थीं. फिल्म के दौरान ही मोहित और उदिता एक-दूसरे को पसंद करने लगे और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2013 में शादी कर ली. आज उदिता और मोहित के दो बच्चे हैं.

Share:

Next Post

भारत ने Vaccination में अमेरिका, चीन को भी छोड़ा पीछे

Sun Apr 11 , 2021
नई दिल्ली। देश (India) में अब तक 10 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस रोधी खुराकें (Coronavirus Vaccine Doses दी जा चुकी हैं. देश में 16 जनवरी से टीकाकरण (Vaccination) की शुरुआत हुई थी. जिसमें 85 दिनों में भारत ने 10 करोड़ खुराकें लोगों को दी हैं. वहीं चीन (China ) की बात की जाए तो […]