img-fluid

ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया के सवाल पर भाग खड़े हुए मोहसिन नकवी, बोलती हुई बंद

October 09, 2025

कराची। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एशिया कप (Asia Cup) 2025 की ट्रॉफी के बारे में पूछे जाने पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पिछले महीने दुबई में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, स्टेडियम से ट्रॉफी और विजेता खिलाड़ियों के मेडल अपने साथ होटल ले गएए। इस कारण भारतीय टीम को औपचारिक रूप से ट्रॉफी नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप की ट्रॉफी अब एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रॉफी भारत को कब और कैसे सौंपा जाएगा।


इस सप्ताह नकवी ने पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान उनसे पाकिस्तानी मीडिया द्वारा गंभीर सवाल किए गए। पाकिस्तान के टीओके स्पोर्ट्स (टाइम्स ऑफ कराची) द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नकवी मीडिया के सवालों से बचते हुए कार की ओर चले गए, इस दौरान उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कार तक पहुंचाया।

एक रिपोर्टर ने वीडियो में पूछा, ‘एशिया कप ट्रॉफी का भविष्य क्या है?’ नकवी ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया और सवाल से बचते दिखे। उन्होंने अपने देश की मीडिया के सामने चुप्पी साध रखी है। एशिया कप के दौरान गीदड़भभकी देने वाले नकवी का मुंह नहीं खुला और मुस्कुराते हुए कार में बैठ गए।

Share:

  • कफ सिरप से मासूमों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, जनहित याचिका पर कल होगी सुनवाई

    Thu Oct 9 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में कफ सिरप (Cough Syrup) पीने से बच्चों की मौत के मामले में दायर जनहित याचिका (Public Interest Litigation) पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सहमत हो गया। अदालत ने दवा सुरक्षा तंत्र में जांच और व्यवस्थागत सुधार की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved