
आजादनगर क्षेत्र में हुई वारदात, शहर में अन्य जगह भी छेडख़ानी की घटनाएं
इंदौर। एक पुजारी ने दो बहनों को कन्या पूजन और भोजन के लिए बुलाया और उनके साथ छेडख़ानी की। हालांकि पुजारी की सफाई है कि वह बच्चियों को गलत तरीके से नहीं छू रहा था। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने पुजारी पर कार्रवाई की।
आजाद नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर मूसाखेड़ी में प्रकाश पंडित की किराने की दुकान है। वह एक मंदिर में पुजारी भी है। उसने दुकान पर सामान लेने गई 6 साल की बच्ची और उसकी बड़ी बहन को कन्या पूजन और भोजन के लिए बुलाया। दोनों को पुजारी मंदिर के पीछे पानी पिलाने का कहकर लेकर गया और उनसे हरकत की। यही नहीं, एक बहन को 10 रुपए देकर पुजारी ने कहा कि छोटी को घर छोडक़र आ, तुझे फिर पैसे दूंगा। यह आरोप बच्चियों के परिजन का है। उधर पुजारी सफाई में पुलिस को कह रहा है कि उसकी नीयत गलत नहीं है। बच्चियों को कन्या भोजन के लिए बुलाया था, जिसमें रुपए देने की प्रथा है। बच्चियों से उसने कोई हरकत नहीं की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved