मनोरंजन

रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में शिफ्ट, जमानत के लिए फिर लगाई अर्जी

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के लॉकअप से भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले एक्ट्रेस ने रात लॉकअप में बिताई। एनसीबी ने रिया को कल दोपहर गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेशी हुई। निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सुनने में यह भी आया है कि एनसीबी के लॉकअप में रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाईं। वह रात में कई बार उठीं और बैरक में टहलती रहीं। इस बीच, रिया के वकील सतीश मानशिंदे, सेशन कोर्ट में एक्ट्रेस की जमानत के लिए आज फिर याचिका दाखिल की है। रिया पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है, हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स लिया करती थीं।
दूसरी ओर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी दफ्तर से कोर्ट ले जाया जा रहा है। दीपेश और सैमुअल मिरांडा को भी कोर्ट ले जाया जा रहा है।
रिया को जेल होने के बाद एनसीबी मुंबई के जोनल हेड समीर वानखेड़े ने मीडिया से बात की। उन्‍होंने सिर्फ दो लाइन में जवाब दिया कि कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा है।

Share:

Next Post

यात्रा से पूरे सांवेर को कोरोना वायरस के संक्रमण में डाला

Wed Sep 9 , 2020
– गुड्डू ने भाजपा की नर्मदा कलश यात्रा पर निशाना साधा – एक ही दिन में संक्रमण के 10 मरीज सांवेर में निकले – लोगों से सावधानी बरतने की अपील की – सांवेर के विकास के मास्टर प्लान की घोषणा शीघ्र करूंगा इन्दौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद और सांवेर विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस […]