img-fluid

Weather Alert: अलगे कुछ दिनों तक MP के 22 जिलों में बरपेगा मानसून का कहर, जारी हुआ रेड अलर्ट

August 19, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ दिनों पहले बेरुखी दिखा रहे मानसून (Monsoon) एक बार फिर से मेहरबान हो गया है. गुरुवार को भोपाल समेत 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अधिकांश जगहों पर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर इसी तरीके से जारी रहेगा. बीते बुधवार को भोपाल (Bhopal) के साथ 47 जिलों में बारिश हुई. मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और महाकौशल क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई. इन इलाकों में 1 से लेकर 4 इंच तक पानी गिरा.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में है, जबकि पूर्वी छोर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है. इसके अतिरिक्त पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इन तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से बड़े पैमाने पर नमी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.


इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बन गए हैं. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके असर से जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान होशंगाबाद, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

प्रदेश में बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भोपाल समेत 22 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विदिशा, रायसेन समेत 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का आंकड़ा अभी भी सामान्य से कम है. प्रदेश में अब तक 28.82 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 1 फीसदी कम है.

Share:

  • राहतभरी की खबर : मध्‍यप्रदेश सहित देश के इन राज्‍यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं

    Thu Aug 19 , 2021
    नई दिल्‍ली । देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले 40 हजार से नीचे बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35178 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 440 लोगों की गई जान चली गई। इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,32,519 पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved