बड़ी खबर

मूसेवाला हत्याकांडः दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, 6 शूटरों की हुई पहचान

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्दधू मूसेवाला हत्याकांड (punjabi singer siddhu moosewala murder case) का मास्टरमाइंड (mastermind) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) है, जिसने मूसेवाला को मारने की कसम खाई थी, इसका खुलासा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो दिन पहले कर दिया था. अब मूसेवाला को मारने वाले शूटरों के बारे में भी खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हमने मूसेवाला को मारने वाले छह शूटरों की पहचान (Identification of six shooters) कर ली है।

मूसेवाला हत्याकांड में यही छह कातिल शामिल थे, जिनकी गोली का शिकार सिंगर मूसेवाला बना था और ये मर्डर पूरी तरह से योजना बनाकर किया गया है. मूसेवाला को मारने में मास्टरमाइंड में लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, गैंग का उत्तराधिकारी सचिन बिश्नोई और विक्रम बराड़ भी शामिल हैं।


छह शूटरों की हो गई है पहचान: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ के विशेष पुलिस आयुक्त एचएस धालीवाल ने बताया कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त छह शूटरों की पहचान कर ली है. उन्होंने मीडिया को बताया कि गायक की मौत संगठित हत्या थी. मीडिया से बात करते हुए धालीवाल ने कहा कि पुलिस ने 8 संदिग्धों की तस्वीर जारी की थी और छह शूटरों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इनमें से चार के पंजाब के मनसा में हुई हत्या में शामिल होने की पुष्टि हुई है।

महाकाल से दिल्ली पुलिस भी कर सकती है पूछताछ
गौरतलब है कि इस घटना के संबंध में इस सप्ताह महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पुणे से सिद्धेश हिरामन कांबले उर्फ महाकाल को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया था. वहीं सलमान खान को जान से मारने की धमकी के संबंध में एचजीएस धालीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर हम भी आरोपी महाकाल के साथ पूछताछ करेंगे. सलमान खान को जान से मारे की धमकी भरे पत्र पर अभी मुंबई पुलिस काम कर रही है।

Share:

Next Post

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी को ED ने फिर भेजा समन, 23 जून को जांच में शामिल होने को कहा

Sat Jun 11 , 2022