बड़ी खबर

भारत में आज सामने आए कोरोना के 48 हजार से अधिक मामले, 704 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली । भारत में हर दिन कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा हैं। बीते कई दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिस तरह से भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं अगर यही स्थिति रही तो भारत जल्दी ही विश्व में दूसरे पायदान पर आ जाएगा।

वेबसाइट कोविड 19 इंडिया के मुताबिक, आज भारत में कोरोना वायरस के 48 हजार 932 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,36,019 हो गयी हैं। जिनमें 4,84,051 एक्टिव मामले हैं और 9,18,735 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से मारने वालों की संख्या 32,812हो गयी हैं।

वहीं, इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 49,931 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 708 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से कुल 32771 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,35,453 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज 4,85,114 हैं। वहीं, 9,17,568 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि 26 जुलाई तक देश में 1,68,06,803 सैंपल के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इसमें कल यानी रविवार को ही 5,15,472 टेस्ट हुए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इससे एक दिन पहले 4,42,031 नमूनों का परीक्षण किया गया। पहली बार, सरकारी लैब्स ने 3,62,153 नमूनों के परीक्षण का नया रिकॉर्ड बनाया हैं। वहीं प्राइवेट लैब ने भी एक ही दिन में 79,878 नमूनों की नई जांच की गई हैं।

बता दें कि भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 375795 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 148601 मामले एक्टिव हैं और 213238 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं राज्य में अबतक 13656 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Share:

Next Post

तुलसी, इन नियमों की जानकारी से करें पूजन

Mon Jul 27 , 2020
मान्यता है कि रोज सुबह तुलसी की पूजा करने से मन शांत रहता है. रोजाना प्रातः काल तुलसी के दर्शन करने से आरोग्यता मिलता है. हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र, पूजनीय माना गया है. तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. तुलसी को देवी स्वरूप माना गया है. भगवान विष्णु का भोग तुलसी […]