विदेश

मोरक्को ने लीबिया में संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया


रबात । मोरक्को (Morocco) ने संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में जिनेवा में लीबिया के दलों द्वारा संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर (signing of the ceasefire agreement) करने को ‘बहुत सकारात्मक कदम’ बताते हुए इसका स्वागत (welcome) किया है।

मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिटा ने लीबिया के प्रतिनिधि सभा में कार्यकारी अध्यक्ष अगुइला सालेह के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस उपलब्धि के लिए लीबिया की पार्टियों को बधाई दी और इसके राजनीतिक समाधान की दिशा में प्रगति के लिए माहौल बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने लीबिया के समाधान तक पहुंचने के प्रयासों और पहलों के लिए मोरक्को के समर्थन को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह, “लीबिया की राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता को बरकरार रखता है और विदेशी हस्तक्षेप से बचा जाता है।”

Share:

Next Post

PM MODI का ट्वीट, देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Sun Oct 25 , 2020
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों […]