img-fluid

मोटोरोला ने लॉन्च किया एक बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

May 14, 2022


नई दिल्ली। मोटोरोला ने यूरोपीय बाजार में Moto G82 5G को लॉन्च कर दिया है। मोटो जी सीरीज के इस फोन Moto G82 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा मोटो के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Moto G82 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Moto G82 5G की कीमत और उपलब्धता
Moto G82 5G की कीमत 329.99 यूरो यानी करीब 26,500 रुपये रखी गई है। फोन को एक ही वेरियंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। Moto G82 5G को मेटोराइट ग्रे और व्हाइट लिली कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को जल्द ही भारत समेत कई अन्य बाजार में लॉन्च किया जाएगा।


Moto G82 5G की स्पेसिफिकेशन
Moto G82 5G में एंड्रॉयड 12 दिया गया है। Moto G82 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। लो ब्लू लाइट के लिए फोन की डिस्प्ले को SGS सर्टिफिकेशन मिला है। Moto G82 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 4 जीबी LPDDR4x रैम है।

Moto G82 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो मोटोरोला ने अपने इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स, पोट्रेट मोड, नाइट विजन जैसे कई सारे मोड्स हैं।

Moto G82 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS, A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo और 3.5mm का हेडफोन जैक के अलावा यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। Moto G82 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP52 की रेटिंग मिली है।

Share:

  • डायबिटीज में बेहद असरदार है आक की पत्तियां, बस इस तरह करें इस्‍तेमाल, मिलेंगे कई फायदें

    Sat May 14 , 2022
    नई दिल्‍ली। आक (Aak) का पौधा काफी जहरीला होता है। यह आपको जंगलों-झाड़ियों में आसानी से मिल जाएगा। इसको अकोवा और मदार के नाम से भी जाना जाता है। वहीं अंग्रेजी में इसे Calotropis gigantea कहते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी-डिस्ट्रिक्ट, एन्टी-सिफिलिटिक, एंटी-रूमेटिक, एंटीफंगल(antifungal) के साथ-साथ ऐसे तत्व पाए जाते हैं। खास बात यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved