img-fluid

MP: भोपाल में CGST का छापे में मिली 12 करोड़ की 310 टन सुपारी, 4500 थैलों में भरी थी

February 05, 2025

भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सेंट्रल जीएसटी (Central GST) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 310 टन सुपारी (310 tons of betel nut) जब्त की है. जब्त की गई सुपारी की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए (12 crore rupees) है।

दरअसल, सेंट्रल GST की भोपाल स्थित ब्रांच को सूचना मिली थी कि बैरसिया रोड के एक गोदाम में अवैध रूप से सुपारी का भण्डारण किया गया है. इस सूचना के आधार पर टीम ने बताई गयी जगह पर रेड मारी. इस दौरान टीम ने पाया कि गोदाम में हज़ारों बोरियों में सुपारी का भण्डारण किया गया है।


जांच के दौरान जीएसटी टीम ने पाया कि गोदाम में करीब 4 हज़ार से ज्यादा बोरियों में 310 टन सुपारी रखी हुई है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. छापे के दौरान टीम को पता चला कि करोड़ों रुपए कीमत की सुपारी करने वाला यह गोदाम रजिस्टर्ड ही नहीं है।

यही नहीं, जब सुपारी के भण्डारण से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वो भी नहीं मिले. फ़िलहाल गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share:

दिल्ली में मतदान जारी, 1.5 करोड़ वोटर करेंगे 700 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Wed Feb 5 , 2025
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) के लिए बुधवार को सुबह से ही वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान (Voting continues on 70 seats) शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved