img-fluid

MP: राज्‍यसभा की दो सीटें BJP को मिलना तय, कांग्रेस को एक सीट मिलने की उम्‍मीद

May 24, 2022

भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से राज्यसभा की तीन रिक्त होने वाली सीटों के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही नामांकन (Enrollment) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो आगामी 31 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मप्र विधानसभा (MP Assembly) में विधायकों के संख्या बल के आधार पर तीन में से दो सीटें भाजपा को मिलना तय है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी।

मध्यप्रदेश के राज्यसभा (Rajya Sabha of Madhya Pradesh) की तीन सीटें खाली हो रही हैं। भाजपा सांसद एमजे अकबर और संपतिया उइके तथा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) का कार्यकाल 29 जून को पूरा हो रहा है। इन तीन सीटों के लिए प्रदेश में चुनाव होने हैं। इसके लिए मंगलवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं रिटर्निंग अधिकारी एपी सिंह ने अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। नामांकन पत्र सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे के बीच स्वीकार किए जाएंगे।



विधानसभा के प्रमुख सचिव ने बताया एपी सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र 31 मई तक जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव नहीं लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार तीन जून तक नाम वापस ले सकेंगे। यदि मतदान की स्थिति बनती है तो 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान संपन्न होने के बाद शाम को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम (result) भी घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया विधानसभा समिति के कक्ष में संपन्न कराई जाएगी।

मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल भाजपा के 127, कांग्रेस 96, बहुजन समाजवादी पार्टी के दो, समाजवादी पार्टी का एक और निर्दलीय विधायक चार हैं। प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें है, जिनमें से 8 सीटें भाजपा और 3 सीटें कांग्रेस के पास है। इनमें से ही 29 जून को तीन सीटें खाली होंगी। इसके लिए यह चुनाव हो रहे हैं। मप्र विधानसभा में विधायकों के मौजूदा संख्या बल के अनुसार दो सीटें भाजपा और एक कांग्रेस को ही मिलने की संभावना है।

Share:

  • भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी 'विश्वास की साझेदारी' है : प्रधानमंत्री मोदी

    Tue May 24 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका (India and US) के बीच रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) ‘विश्वास की सच्ची साझेदारी’ है (Is a Partnership of Trust) । उन्होंने टोक्यो में क्वाड समिट से इतर दोनों देशों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान अपनी शुरुआती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved