img-fluid

MP: ग्वालियर में BJP की महिला पार्षद की धमकी, बोलीं- 15 दिन में सड़क नहीं बनी तो बहा देंगी अपना खून…

October 31, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में खराब सड़कों (Bad Roads) को लेकर बीजेपी की एक महिला पार्षद (BJP Woman Councilor) ने नगर निगम को अल्टीमेटम दिया है। पार्षद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि यदि अगले 15 दिनों में सड़कों की मरम्मत नहीं की गई,तो वह निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाएंगी। यह वीडियो बीजेपी पार्षद अपर्णा पाटिल (Aparna Patil) ने बसंत विहार इलाके की खराब सड़कों को लेकर जारी किया है। पाटिल ने कहा कि इन सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं,जिनमें लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बसंत विहार के निवासी पूरा टैक्स चुकाते हैं,लेकिन उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पार्षद ने बताया कि वह तीन साल से इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रही हैं,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।


अपर्णा पाटिल ने कहा कि क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं,जिससे ऑटो और अन्य वाहन पलट रहे हैं और जनता परेशान है। उन्होंने नगर सरकार को 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में सड़कों की मरम्मत नहीं की गई,तो वह निगम मुख्यालय के सामने अपना खून बहाएंगी। बता दें कि ग्वालियर में कांग्रेस की नगर सरकार है।

मॉनसून सीजन बीत गया लेकिन शहर की सड़कों की दुर्दशा भरी तस्वीर नहीं बदल सकी। 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक केंद्रीय मंत्री,सांसद और प्रभारी मंत्री की बार-बार बैठकें होने के बाद भी स्थिति यह है कि शहर की मुख्य सड़कें भी गड्ढों में ही समाई हुई हैं। पिछले दो दिन में हुई बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भरने के साथ ये सड़कें दलदली हो गई हैं. जिस कारण इनसे आवागमन खतरनाक हो चुका है।

नाका चंद्रवदनी-तपोवन और सचिन तेंदुलकर रोड की स्थिति ज्यादा खराब है। फालका बाजार सड़क भी जर्जर हो चुकी है। वहीं नाका चंद्रवदनी से झांसी थाने तक की रोड की दुर्दशा बताती फोटो वायरल होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को इसे फिर मोटरेबल कराया। बीते महीने भी इसे मोटरेबल कराया गया था,लेकिन बारिश का पानी जमा होने के कारण झांसी रोड थाने से बस स्टैंड तक के सामने सड़क की हालत बार-बार खराब हो रही है।

Share:

  • गुजरात : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    Fri Oct 31 , 2025
    केवडिया. देश के लौह पुरुष (Iron Man) सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) के मौके पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved