देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः BJP युवा मोर्चा ने की प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Party Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। सोमवार देर शाम नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की गई है।


जारी सूची के अनुसार, भाजपा युवा मोर्चा में गंगा पांडेय-इंदौर, विवेक चौहान-ग्वालियर, शिवम तिवारी-जबलपुर, पूजा देवी सिंह-कटनी, रंजीत चौहान-सीहोर, राम पटेल-दमोह और आकाश शर्मा-शिवपुरी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, राम डांगोरे-खंडवा और राहुल तिवारी-टीकमगढ़ को प्रदेश महामंत्री और कुलदीप राठौर-भोपाल, दीपक बैरागी-देवास, हरीश यादव-ग्वालियर, सुमेन्द्र गौड़-इंदौर, अमय काष्टे-उज्जैन, प्रांशु राणे-होशंगाबाद और शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी-गुना को प्रदेश मंत्री बनाया गया है।

इसी प्रकार, जयंतराव गरुण-उज्जैन को कोषाध्यक्ष, विवेक सिंह-सीधी को सह कोषाध्यक्ष, विवेक शर्मा-भोपाल कार्यालय मंत्री, देव राजोरिया-भोपाल को सह कार्यालय मंत्री, उमा शंकर राजपूत-भोपाल को सह कार्यालय मंत्री, अंकित गर्ग-भोपाल को मीडिया प्रभारी, सुनील साहू-भोपाल को मीडिया सह प्रभारी, अभिनव पांडेय-भोपाल को मीडिया सह प्रभारी, अंकित आर्य-बैतूल को सोशल मीडिया-आईटी प्रभारी, ज्ञानेन्द्र शुक्ला-उमरिया को सोशल मीडिया-आईटी सह प्रभारी, प्रखर दवे-इंदौर को सोशल मीडिया-आईटी सह प्रभारी, राहुल दुबे-ग्वालियर को सोशल मीडिया-आईटी सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं, शुभम वर्मा-विदिशा तथा शोभित शर्मा-भोपाल को पालिसी एंड रिसर्च सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

After all, most professors will get specific apps for novel writers methods and tricks up their sleeve.

Share:

Next Post

मारुति सुजुकी इंडिया सितंबर से सभी मॉडलों के दाम बढ़ाएगी

Tue Aug 31 , 2021
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता (Country’s largest car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के बीच सितंबर से सभी मॉडलों के दाम बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी […]