• img-fluid

    MP: VD शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता, बोले- भाईसाहब आपकी राजनीतिक समझ और अक्ल पर तरस आ रहा है

  • September 07, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में हुए दुष्कर एक के मामले ने तूल पकड़ लिया कांग्रेस (Congress) नेता लगातार मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और भाजपा (BJP) नेताओं को घेरते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा (KK Mishra) ने मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को तीखा जवाब दिया है। केके मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कहा है कि आपकी राजनैतिक समझ और अक़्ल पर तरस आ रहा है। प्रदेश में घटित हो रहे अपराधों के अधिकांश मामलों में आरोपित भी आपकी पार्टी या सरंक्षित नज़र आ रहे है और माहौल “कांग्रेस” बिगाड़ रही है।


    सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर BJP के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा को संबोधित करते हुए मिश्रा ने लिखा है कि राज्य की धार्मिक नगरी उज्जैन में हुआ “फुटपाथ” पर दुष्कर्म, वीडियो भी बना, सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से हो रहा है वायरल….! बेहद शर्मनाक….। इसके बाद भी वीडी भाई साहब कह रहे हैं कि शांति के टापू मप्र का माहौल बिगड़ रही है कांग्रेस….? मिश्रा ने यह भी लिखा है कि भाई साहब, धारा-377 आपकी पार्टी समाप्त करे, राज्य में आपके दल की सरकार ,मुख्यमंत्री-गृहमंत्री आपके, दुष्कर्म उनके ही शहर में, आप सहित आपकी पूरी पार्टी प्रदेश में अपने बोल वचनों के माध्यम से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के सभी ताने-बाने बुनने के हर संभव प्रयास प्रामाणिक, सार्वजनिक तौर पर करती आ रही है….

    मिश्रा ने आगे लिखा कि घटित हो रहे अपराधों के अधिकांश मामलों में आरोपित भी आपकी पार्टी या सरंक्षित नज़र आ रहे हैं…और माहौल “कांग्रेस” बिगाड़ रही है। मिश्रा ने यह भी लिखा है कि कोलकाता रेप की दुर्भाग्य पूर्ण घटना पर आपकी पार्टी क्या भजन कीर्तन कर रही है ??

    Share:

    हरियाणाः कम नहीं हो रही BJP की मुश्किलें, अब पूर्वमंत्री ने छोड़ी पार्टी; महम सीट पर भी बगावत

    Sat Sep 7 , 2024
    चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी होने के बाद से ही भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार पार्टी के खिलाफ बिगावत का बिगुल बज रहा है. ताजा मामला में अब रोहतक के महम से भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved